Charkhi Dadri News : कादमा कांड की 30 वीं बरसी पर बलिदानी किसानों को नमन कर कृषि, कृषकों की मांगों पर किया मंथन

0
163
On the 30th anniversary of Kadma incident, brainstormed on the demands of agriculture and farmers by paying tribute to the sacrificed farmers.
कादमा किसान कांड की बरसी पर दिवंगत किसानों को श्रद्धासुमन अर्पित करते जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। कादमा किसान कांड की 30 वीं बरसी पर क्षेत्र के किसान, सामाजिक, राजनैतिक संगठनों के पदाधिकारियों ने गांव कादमा के किसान बलिदानी स्मारक स्थल पर शोकसभा आयोजित कर दिवंगत किसानों को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।कादमा में बलिदानी स्मारक स्थल पर दिवंगत किसान नेता घासीराम नैन के सुपुत्र व भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष जोगेन्द्र नैन ने धर्मपाल बारवास की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा कार्यक्रम में किसानों के अधिकारों की रक्षा करते हुए बलिदान देने वाले महापुरुषों को नमन करते हुए युवा किसानों से एकजुटता से उनके अधूरे सपनों को पूरा करने की मांग की।

जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जब जब देश पर किसी तरह की आपदा आती है तो जवान व किसान अपने जीवन को कुर्बान करने से पीछे नहीं रहता। इन किसानों ने अपने परिवार के लिए नहीं बल्कि हिंदुस्तान के किसानों पर किए जा रहे जुल्मों के विरोध में अपने प्राणों का बलिदान दिया है जिसके लिए इन धरतीपुत्रों को देश का कमेरा वर्ग इनकी कुर्बानी को सदैव याद रखेगा।

देश व प्रदेश में चाहे कांग्रेस हो या भाजपा सरकार किसान की बजाए पूंजीपतियों के दबाव में ज्यादा काम कर रही है। किसानों को दस दस हजार के कर्जे के लिए आत्महत्या करनी पड़ रही है वहीं बड़े-बड़े उद्योगपति करोड़ों रुपये लेकर देश को त्याग जाते हैं और सरकार जांच के नाम पर और पैसे का भी दुरुपयोग करती है।समाजसेवी एवं स्टोन क्रेशर एसोसिएशन अध्यक्ष सेामबीर सिंह घसौला ने कहा कि किसान कड़ी मेहनत से देश का पेट भरता है और हमें एकजुटता से इनके हितों की रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों के लिए हम सबको एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार के माध्यम से डार्कजोन चयनित क्षेत्रों में नहरी पानी आपूर्ति में और ज्यादा वृद्धि करते हुए बाढड़ा समेत समस्त जिले में रबी सीजन की गेहूं सरसों की फसलों का बकाया मुआवजा जारी करने के लिए हरसंभव प्रयास किया है।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र मांढी।

भाजपा किसानों की सबसे बड़ी हिमायती

पूर्व विधायक व किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र मांढी ने कहा कि किसान देश की रीढ है और भाजपा सरकार किसान के सुखदुख में उनके साथ खड़ी है। किसान संगठनों को एक कमेटी का गठन कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से किसानों को लाभाविंत करने का प्रयास करना चाहिए। वह स्वयं किसान परिवार के होने के कारण उनकी जायज मांगों को पूरा करवाने के लिए सजग जनप्रतिनिधि के तौर पर उनकी सेवा में मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज का दिन कादमा सहित पूरे प्रदेश के इतिहास में कांग्रेस के अत्याचारी रवैये के चलते सदा याद रखा जाएगा, जबकि 1995 में अपना हक मांग रहे निर्दोष किसानों पर तत्कालीन सरकार के इशारे पर घोर जुल्म किया गया। आज वक्त की आवश्यकता किसानों को अपनी मार्केटिंग रणनीति में आधुनिकता के अनुसार चलने की है। क्षेत्रिय उपभोक्ताओं के साथ साथ किसान अब वक्त के अनुसार अपनी सोच व कार्य का दायरा बढाए। आज दिल्ली अनेक राज्यों में सीधी सप्लाई का जरिया है, वहा की मंडिया हजारों किसानों को लाभ दे रही है, हमारा किसान भाई भी इसका लाभ ले। करोडों की मार्केट का हिस्सा किसान सीधे तौर पर बने व किसी के बहकावे में न आकर दिल्ली की मंडियों में अपनी सहभागिता बढाए। जरूरत के अनुसार उपभोक्ताओं की डिमांड को समझे खेती में बागवानी, फल, सब्जियों के उत्पादन को बढाए, जैविक खेती में भी व्यापक संभावनाएं आज बनी हुई है, ऐसी फसलों को दिल्ली की मंडियों के जरिए सीधे किसान साथी पूरे देश में पहुंचा कर हरियाणा की धाक पूरे देश में जमाने का सहयोग करे।

बलिदानी किसानों के स्वजनों का अभिनंदन किया

समाजसेवी उमेद पातुवास ने सभी प्रभावित परिवारों को 2100-2100 रुपये से सम्मानित करते हुए कादमा कमेटी को 51000 की आर्थिक मदद देते हुए कहा कि किसान व कृषि के बिना देश की प्रगति संभव नहीं है। सीएम नायब सैनी ने सभी फसलों को एमएसपी दायरे व नुकसानग्रस्त फसलों के लिए दो दो हजार स्वीकृत कर साबित कर दिया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार सही मायनों में किसान हितैषी है। इस अवसर पर हजारों किसानों ने बलिदानी स्मारक स्थल पर नमन कर महान दिवंग आत्माओं की शंाति के लिए प्रार्थना की गई।

शोकसभा में समाजसेवी उमेद पातुवास, श्योराण खाप 25 अध्यक्ष बिजेन्द्र बेरला, जिला परिषद के उपाध्यक्ष सोनू साहुवास, इनेलो जिलाध्यक्ष विजय पंचगावां, जजपा जिलाध्यक्ष सज्जन बलाली, जजपा हलकाध्यक्ष ऋषिपाल उमरवास, जिला पार्षद अशोक कादमा, जिला पार्षद सुभाष मान, विजय श्योराण काकड़ौली, रामकुमार कादमा, वयोवृद्ध किसान नेता राजेन्द्र सिंह डोहकी, गोशाला संघ अध्यक्ष सतबीर शर्मा कादमा, सरपंच महेश फौजी, सरपंच सचिन बडराई, प्रदीप गोपालवास, राजकुमार हड़ौदी, धर्मपाल बारवास, हरपाल भांडवा, गिरधारी मोद, दलबीर गांधी, सुरेश प्रधान,पहलवान विरेन्द्र बडराई, नंबरदार रामकुमार गोपालवास, सरपंच प्रदीप गोपालवास, सचिन बडराई, महेश फौजी कादमा, भूपसिंह, मांढी, सूबेदार जयबीर काकड़ौली, बीडीसी गुणपाल दगड़ौली, सरपंच ज्ञानीराम दगड़ौली, धर्मेन्द्र कान्हड़ा, पूर्व चेयरमैन अनूप सोनी, कप्तान भीमसिंह द्वारका, पहलवान ईश्वर कादमा, हरीराम पहलवान, सरपंच धर्मबीर बडराई, सचिव कमलसिंह, विकास कादमा, डा. ओमप्रकाश आदमपूर इत्यादि मौजूद रहे।