Charkhi Dadri News: 6 जुलाई को सांसद करेंगे करोड़ों की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास

0
158
Charkhi Dadri News: On 6th MP will lay the foundation stone of road projects worth crores
सांसद धर्मबीर सिंह।

Charkhi Dadri News: बाढड़ा। भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह 6 जुलाई को बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र 7 गांवों में करोड़ों की धनराशि वाली अलग अलग 7 विकास परियोजनाओं का भूमिपूजन कर शिलान्यास करेंगे। उनके दौरे के दौरान सभी प्रशासनिक अधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता सहित पंचायत पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

यह जानकारी दी केंद्रीय सहकारी बैंक चेयरमैन सुधीर चांदवास ने दी। उन्होंने बताया कि लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह 6 जुलाई को गांव रामपूरा गोशाला, गांव हंसावास कलां से भांडवा रोड़ का शिलान्यास, गांव बालरोड़ में बालरोड़ से बधवाना सड़क मार्ग, गांव चांगरोड़ में चांगरोड़ से दूधवा रोड़, गांव मोड़ी में मोड़ी से कपूरी धाम सड़कमार्ग, गांव कलियाणा में कलियाणा से भैरवी रोड़, गांव अचिना में अचिना से नैशनल हाईवे 334 दादरी झज्जर रोड़ के सड़क मार्ग निर्माण योजना में भूमि पूजन कर शिलान्यास करेंगे।

इस दौरान सांसद धर्मबीर सिंह ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए समाधान करेंगे। उन्होंने बताया कि सांसद निधि कोष व प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास बजट से अकेले दादरी जिले में 18 करोड़ की लागत से प्रत्येक गांव में फिरनी, पांच करोड़ की लागत से उनपर फिरनी, गांव के शमशान घाट, कब्रिस्तान व अमृत सरोवर योजना पर पच्चास करोड़ की योजनाओं पर काम शुरू होने वाला है जिससे दादरी जिले का ग्रामीण विकास प्रथम पायदान पर होगा।

उन्होंने सांसद धर्मबीर सिंह के दौरे के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री सतपाल सांगवान, चेयरमैन बबीता फौगाट, भाजपा के वरिष्ठ नेता उमेद पातुवास की गरीमामय उपस्थिति में होने वाले कार्यक्रमों में जिले भर के सभी प्रशासनिक अधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता सहित पंचायत पदाधिकारियों को उपस्थित रहने की अपील की।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News: हड़ौदी स्कूल में यूथ एंड इको क्लब ने पौधरोपण किया

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News: समाधान शिविर में उपायुक्त ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News: कारी धारणी स्कूल में समर कैंप आयोजित

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News: उपायुक्त ने किया शहर का औचक निरीक्षण