- शिविर में आने वाले नागरिकों को कल्याणकारी योजनाओं की दें जानकारी
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। समाधान शिविर में आने वाली प्रत्येक शिकायत का गंभीरता से यथाशीघ्र निपटारा करें। समाधान शिविर में आने वाले नागरिकों को विभागों की कल्याणकारी योजनाओं का पात्रता अनुसार लाभ दिया जाए। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों के अनुसार जिला में प्रत्येक सोमवार व वीरवार को सुबर 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
सोमवार को सीटीएम जितेन्द्र कुमार ने लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित शिकायतों की सुनवाई की और कहा कि सभी अधिकारी समाधान शिविर में प्राप्त होने वाली हर शिकायत का नियमानुसार निदान यह सुनिश्चित करें। अधिकारी समाधान शिविर में आने वाले लोगों को विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में जागरूक करें और मौके पर आवेदन फार्म भी भरवाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निरंतर समाधान शिविरों की समीक्षा की जा रही है। समाधान शिविर में जन शिकायतों के अलावा सीएम विंडो, सोशल मीडिया ग्रीवेंस ट्रेकिंग इत्यादि की भी विभाग अनुसार समीक्षा की जाएगी।
Gurugram News : जिला एवं सत्र न्यायाधीश व व सीजेएम ने किया भोंडसी जेल का निरीक्षण