Charkhi Dadri News : जिला में ना हो अवैध माइनिंग, अधिकारी करें सुनिश्चित

0
247
Officials should ensure that there is no illegal mining in the district.
माइनिंग से संबंधित कमेटी की बैठक लेते उपायुक्त राहुल नरवाल।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिला में संचालित की जा रही माइन में अवैध खनन नहीं होना चाहिए और यहां से राजस्व की चोरी भी ना हो। सभी माइन में नियम एवं कानून की पालना सुनिश्चित की जाए।
उपायुक्त राहुल नरवाल ने कहा है कि मंगलवार को माइनिंग से संबंधित कमेटी की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि इस कमेटी का उद्देश्य और कार्य राजस्व चोरी ना होने देना और अवैध माइनिंग पर रोक लगाना है। ऐसे में माइनिंग से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी सुनिश्चित करें कि जिला में सभी माइन नियम एवं कानून के अनुसार ही माइनिंग करें। इसके लिए समय समय पर औचक निरीक्षण भी किया जाए और अवैध मिलने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी करें।