(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान विनेश फौगाट को आशीर्वाद देने उनका उत्साहवर्धन करने के लिए सांगवान खाप प्रधान एवं दादरी विधायक सोमबीर सांगवान की अगुवाई में विभिन्न गांवों के प्रधान, प्रतिनिधि व पदाधिकारी उनके पैतृक गांव बलाली पहुंचे। इस दौरान खाप सांगवान, फौगाट, कादयान, हुड्डा, नांदल, मलिक आदि के पदाधिकारी इस मंडल में शामिल रहे।

विनेश को इस माह 25 अगस्त को रोहतक के नांदल भवन में उन्हें सम्मानित किए जाने वाले आयोजन का निमंत्रण दिया। गौरतलब है कि इस समारोह में न केवल हरियाणा प्रदेश बलिक समस्त उतर भारत की खापों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस दौरान सोमबीर सांगवान सहित सभी खापों के पदाधिकारियों ने कहा कि विनेश फौगाट ने देश का मान सम्मान बढाया है। पूरे देश की वह बहादुर बेटी है जो कि अपने संघर्ष हौसले जज्बे के चलते ओलपिंक में खिताबी चरण तक पहुंची, लेकिन एक साजिश के तहत जिस प्रकार मात्र 100 ग्राम वजन अधिक होने के बहाने से उन्हें गोल्ड मैडल से वंचित किया गया वह असहनीय है, जबकि इसी भारवर्ग में शानदार तरीके से तीन मैच कर वो इस चरण तक पहुंची थी।

बेशक उसके खिलाफ षडयंत्र रचा गया लेकिन देश के करोडों लोगो के दिलों मेे उसने गोल्ड मैडल से अधिक सम्मान अर्जित कर लिया है। आज उन्हें हर एक भारतवासी गोल्ड मैडल विजेता से अधिक सम्मान दे रहा है। इसी कडी में उतर भारत की सभी खापों द्वारा विनेश को सम्मानित किया जाएगा। समारोह के दौरान उन्हें ओलम्पिक में दिए जाने गोल्ड मैडल जितने सोने के पदक से नवाजा जाएगा।विधायक के निजी सचिव मास्टर रामनिवास सांगवान ने बताया कि खापो के इतिहास में इस प्रकार का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। आज केवल जिला दादरी ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश, देश के आमजन में विनेश फौगाट के लेकर गर्व है।