• नागरिक प्रत्येक कार्यदिवस को सुबह 9 से 11 बजे के दौरान समाधान शिविर में रख सकते हैं अपनी समस्याएं

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार को निगम आयुक्त एवं अतिरिक्त उपायुक्त विश्वजीत चौधरी के मार्गदर्शन में नगरपरिषद कार्यालय में सुबह 09 से 11 बजे तक विशेष समाधान शिविर लगाकर नागरिकों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को मौके पर ही समाधान करवाने के दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर पर नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी राजेश वर्मा सहित अनेक विभागीय अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। नगरपरिषद कार्यालय में मंगलवार को एक शिकायत आई जिसका मौके पर ही निपटान किया गया।इसी प्रकार जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कौशिक के मार्गदर्शन में दादरी, बौद कलां, झोझू कलां व बाढड़ा खंड कार्यालयों में खंड स्तर पर विशिष समाधान शिविरों को आयोजन किया गया।

हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक कार्यदिवस के दिन नगरपरिषद व  खंड कार्यालयों में सुबह 9 से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। सरकार की यह पहल लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान करने में सहायक होगी। जिला प्रशासन प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने व आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। विशेष समाधान शिविर में आने वाले समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जाएगा।

समस्या समाधान शिविर में नागरिकों ने परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, बुढापा पेंशन, फसल नुकसान मुआवजा, लाल डोरा भूमि इत्यादि से संबंधित समस्याएं रखी जिनका प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा। हरियाणा सरकार ने प्रत्येक कार्य दिवस में समाधान शिविर का आयोजन करके लोगों की समस्याओं को दूर करने का उद्देश्य रखा है।