Charkhi Dadri News : समाधान शिविर में अधिकारियों ने सुनी समस्याएं

0
118
Officials listened to the problems in the solution camp
समाधान शिविर में समस्याएं सुनते एसडीएम नवीन कुमार।

(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। समाधान शिविर का आयोजन आमजन के जीवन की समस्याओं को दूर करने में मील का पत्थर साबित हो रहा है। नागरिक लगातार शिविर में अपनी शिकायतों को लेकर आ रहे हैं और जिला प्रशासन द्वारा उनकी शिकायतों का समाधान किया जा रहा है।

समाधान शिविर में एसडीएम नवीन कुमार और सीटीएम आशीष सांगवान ने नागरिकों की शिकायतों पर सुनवाई की। उन्होंने गंभीरता के साथ शिकायतों पर सुनवाई करते हुए अधिकारियों को तुरंत एक्शन लेते हुए समाधान करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में शिकायतों का निर्धारित समय अवधि में समाधान करने के निर्देश दिए ताकि नागरिकों को परेशान ना होने पड़े। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर के प्रति नागरिकों का रुझान काफी बढ़ रहा है। हर रोज नागरिक शिकायतें लेकर समाधान शिविर में पहुंच रहे हैं।