Charkhi Dadri News : उपमंडल फायर ब्रिगेड सब स्टेशन कार्यालय की भूमि के लिए अधिकारियों ने संभावित स्थानों का निरीक्षण किया

0
108
Officials inspected possible locations for the land of Sub Divisional Fire Brigade Sub Station Office.
कस्बे में फायर ब्रिगेड उपमंडल कार्यालय के संभावित स्थानों का जायजा लेते फायर ब्रिगेड अधिकारी।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। फायर ब्रिगेड विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने आज कस्बे में पहुंच कर फायर ब्रिगेड की सुविधाओं का जायजा लिया तथा उपमंडल मुख्यालय में सब स्टेशन के रुप में नया कार्यालय संचालित करने के लिए भूमि चयन के लिए दो संभावित जगहों का मौका मुआयना किया। टीम ने राजस्व विभाग से भूमि का रिकार्ड तलब किया है जिस पर जल्द ही बैठक बुलाकर आगामी रिकार्ड तैयार कर राज्य मुख्यालय रिपोर्ट भेजी जाएगी।
जिला फायर ब्रिगेड प्रभारी एएफएसओ जगदेव मलिक की अगुवाई में फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आज अनाज मंडी पहुंच कर फायर वाहन व कर्मियों की कार्यशैली का निरीक्षण किया तथा क्षेत्र में नया सब स्टेशन खोलने के लिए दो जगह भूमि चयन करने के लिए स्थानों का मौका मुआयना किया।

उन्होंने इसका राजस्व रिकार्ड प्राप्त कर तैयार करने व अन्य जगहों के लिए भी मुख्य सडक़मार्गो के साथ वाली जमीन का जायजा लेने की बात कही

उन्होंने ग्राम पंचायत की मल्कियत के रुप में कस्बे के लोहारु रोड़ नहर के पास व ढिगावा मंडी के पास शमशान घाट के साथ वाली भूमि पर स्टेशन संचालित करने के लिए जगह का जायजा लिया। उन्होंने इसका राजस्व रिकार्ड प्राप्त कर तैयार करने व अन्य जगहों के लिए भी मुख्य सडक़मार्गो के साथ वाली जमीन का जायजा लेने की बात कही। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को अवगत करवाया कि फायर ब्रिगेड के वाहनों व कर्मियों को जल्दी से जल्दी प्रभावित जगहों पर पहुंचना जरुरी है। इसीलिए हमें ऐसी जगह को प्राथमिकता देनी चाहिए जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में आवागमन में आसानी रहे। उपमंडल क्षेत्र में अगले माह सीएम नायबसिंह सैनी के दौरे को लेकर सांसद धर्मबीर सिंह ने पिछले माह ही सीएमओ को बाढड़ा व दादरी जिले में बड़े प्रोजेक्टों की सूचि भेजी है जिस पर सरकार सक्रिय नजर आई।

Charkhi Dadri News : खंड के 48 सरपंच व 430 पंचों को 15 माह से नहीं मिला सम्मान भत्ता, बीडीपीओ ने डीडीपीओ को पत्र लिखकर बजट जारी करवाने की अपील की