(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। खनन विभाग के महानिदेशक के एम पांडुरंग के दिशा निर्देशों पर जिला में अवैध खनन व अवैध परिवहन वाहनों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान 20 वाहनों को चैक किया और अवैध खनन के संबंधित तीन शिकायतों का समाधान भी कर दिया गया। पिछले कुछ दिनों से विभाग के महानिदेशक के निर्देशों पर दादरी जिला सहित दूसरे कई जिलों में अवैध खनन को लेकर कार्यवाही की जा रही है।