(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। नगर के सभी व्यापार मंडलों से जुडे पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता दादरी नगर व्यापार मंडल प्रधान सुरेश पांडवानियां ने की। बैठक के दौरान इन दिनों प्रदेश में व्यापारियों के खिलाफ बढती जा रही अपराधिक घटनाओं पर गंभीरता से चर्चा करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों व सरकार से मांग की गई कि इन पर अंकुश लगाया जाए, पूरे हरियाणा में अमन व चैन कायम करने के लिए सख्त से सख्त कदम पुलिस व प्रशासन उठाए।
इस दौरान फैम व्यापार मंडल जिला प्रधान जयभगवान मस्तान, शहरी प्रधान संदीप फौगाट, हरियाणा व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष बलराम गुप्ता, सीनियर सीटिजन प्रधान महाबीर कौशिक, बाबूलाल सैनी, विरेंद्र फौगाट आदि ने इस मुददे पर तुरंत कठोर कदमों को उठाए जाने की मांग की।
बैठक के दौरान बीते बुधवार को हांसी में कुछ अपराधिक तत्वों तथा असाजिक लोगों द्वारा एक व्यापारी को सरेआम दिन दहाडे गोलियों से छलनी कर देने, आज वीरवार को गोहाना क्षेत्र में दूध बेचने वाले व्यक्ति को जिस प्रकार अपनी दहशत का शिकार बदमाशों ने बनाया यह पूरे प्रदेश में बिगडती व्यवस्था के कुछ उदाहरण मात्र है। इसके अलावा अगर नगर की बात करे तो बीते पिछले माह के दौरान कई बडी बडी अपराधिक घटनांए घट चुकी है।
जिनमें दिन दहाडे लूट, कत्ल, चोरी व अन्य घटनाएं शामिल है। इसी प्रकार की घटनाए पूरे हरियाणा में लगातार बढती जा रही है, जिससे व्यापारियों सहित आम लोगों में भी दशहत का माहौल है। आज हालात ये है कि अपराधिक व असामाजिक तत्वों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है वो किसी ने नहीं डरते, कानून, प्रशासन का भय उनके दिल से निकल चुका है, हरियाणा में कही जंगलराज की शुरूआत तो नहीं हो चुकी यही डर सता रहा है।