Charkhi Dadri News : समाधान शिविर की शिकायतों का तत्परता से समाधान करें अधिकारी: एसडीएम

0
158
Officers should resolve the complaints of Samadhan Camp promptly SDM
समाधान शिविर शिकायतें सुनते एसडीएम नवीन कुमार।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिला प्रशासन की ओर से वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में शिविर में अनेक नागरिक अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। एसडीएम नवीन कुमार ने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

एसडीएम ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य केवल समस्याओं को सुनना नहीं है, बल्कि उनके समाधान के माध्यम से नागरिकों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ाते हुए सकारात्मक छवि बनाना है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि शिविर के तहत प्राप्त शिकायतों की नियमित अंतराल में समीक्षा की जाएगी, ताकि जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

एसडीएम ने कहा कि जिला प्रशासन आमजन की समस्याओं को सुलझाने और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। समाधान शिविर ने प्रशासन और जनता के बीच संवाद को मजबूत करने के साथ-साथ एक सकारात्मक और भरोसेमंद माहौल का निर्माण किया है।
इस दौरान नगराधीश आशीष सांगवान, उप पुलिस अधीक्षक हितेष कुमार, नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी राजेश वर्मा, परियोजना अधिकारी गीता सहारन, डॉ चंद्रभान श्योराण, शशीकांत भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Charkhi Dadri News : बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ रहे अत्याचार मानवता पर कलंक, अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाए तुरंत रोकथाम करे सरकार: दिनेशानंद