(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। एसडीएम नवीन कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। अधिकांश योजनाएं परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड से जुड़ी हुई हंै। ऐसे में परिवार पहचान पत्र और आधार कार्ड से संबंधित लोगों की समस्याओं का समाधान तत्परता से करना जरूरी है ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।

एसडीएम नवीन कुमार शुक्रवार को लघु सचिवालय के प्रथम तल स्थित सभागार में उपायुक्त मुनीश शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनने के दौरान अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। शुक्रवार को समाधान शिविर के दौरान 3 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनके समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नागरिकों के बिजली, पानी आदि मूलभूत सुविधाओं से संबंधित शिकायतों का समाधान तत्परता के साथ किया जाए।

सरकार के निर्देशानुसार समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है

उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए ही सरकार के निर्देशानुसार समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय के साथ-साथ शहरी स्थानीय निकाय तथा पंचायत विभाग द्वारा खंड स्तर पर भी समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें नागरिकों की समस्याएं सुनी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कुछ समस्याएं ऐसी होती है जो पंचायत विभाग या नगर परिषद से संबंधित होती है।

ऐसी समस्याओं को नागरिक अपने संबंधित खंड कार्यालय या नगरपरिषद कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में रख सकते हैं ताकि संबंधित विभाग के अधिकारी उन समस्याओं पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई कर सके। इस अवसर पर नगराधीश आशीष सांगवान, उप पुलिस अधीक्षक धीरज कुमार, कृषि विभाग से विषय विशेषज्ञ डॉ चंद्रभान सांगवान, उपायुक्त कार्यालय से शशी भारद्वाज सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : बिजाई के सीजन के बाद किसान क्या करेंगे डीएपी खाद का: सोमवीर सिंह