Charkhi Dadri News : अधिकारी शिकायतों का तुरंत करें समाधान, कोताही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं: मनदीप कौर

0
100
Officers should resolve complaints immediately, negligence will not be tolerated at any cost: Mandeep Kaur
समाधान शिविर में आमजन की शिकायत सुनती उपायुक्त मनदीप कौर।

(Charkhi Dadri News ) चरखी दादरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरपर्सन एवम जिला एवम सत्र उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि आमजन जो भी समस्या ले कर आएं अधिकारी उनको लंबित न रखते हुए बिना किसी कोताही के तुरंत समाधान करें। उपायुक्त आज लघु सचिवालय में समाधान शिविर के दौरान आमजन से रूबरू हो रहीं थी ।आज समाधान शिविर में उपायुक्त ने समस्याओं की सुनवाई करते हुए शिकायतों का मौक़े पर ही समाधान किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये।

आमजन की समस्याओं के त्वरित निवारण के उद्देश्य से शुरु किए गये समाधान शिविर में पहुँचे लोग भी खुश दिखाई दिये , उन्होंने कहा कि उपायुक्त महोदया की कार्यशैली और सभी अधिकारी एक जगह पर मिलने से इनको काफी राहत मिली है। बता दें कि जिला मुख्यालय के साथ उपमंडल स्तर पर भी संबंधित एसडीएम द्वारा आमजन की समस्याओं की सुनवाई की जा रही है। समाधान शिविर में सुबह 9:00 बजे से ही फरियादी पहुंचने शुरू हो गए।

मनदीप कौर ने इस मौक़े पर जंतर से सीधे रूप से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नागरिकों की समस्याओं के समाधान के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील होकर कार्य करें। सरकार के निर्देशानुसार जरूरतमंद लोगों को पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि आमजन की समस्याओं का सरल और त्वरित तरीक़े से हरसंभव समाधान किया जा रहा है एक समस्या को लेकर अलग-अलग कार्यों के कार्यालय के चक्कर लगाने की नेचुरल नहीं है क्योंकि हर कार्यदिवस पर आमजन लघु सचिवालय के सभागार में अपनी शिकायत सुबह 9 से 11 बजे तक ले कर पहुँच सकते हैं।