Charkhi Dadri News : खुली जीप में बजाए अश्लील गाने, केस दर्ज

0
102
Obscene songs played in open jeep, case registered
खुली जीप में घूमते आरोपी की सीसीटीवी फुटेज।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव द्वारका में घर के बहार खुली जीप में अश्लील गाने बजाकर परेशान करने का मामला सामने आया। उसे ऐसा करने रोकने पर आरोपी ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस बारे में पुलिस को दी शिकायत में द्वारका निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि उनके गांव का राजमल अपनी जीप लेकर तेज आवाज में स्पीकर में गंदे-गंदे गाने बजाता है। जिससे गांव में बहुत ज्यादा परेशानी होती है। शिकायतकर्ता ने बताया कि 29 नवंबर को उसके ताऊ शुभराम के मकान के सामने गली में आरोपी ने अपनी जीप गाड़ी में बैठकर उसे व उसके ताऊ को गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस को दी वीडियो क्लिप

शिकायतकर्ता ने बताया कि इससे पहले भी उसने एक महिला को गालियां और जान से मारने की धमकी दी थी। शिकायतकर्ता ने इस संबंध में वीडियो क्लिप भी पुलिस को सौंपी है। इसलिए उसने उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ 296, 351,2, 79 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Charkhi Dadri News : जिले के चारों खंडों में चार लीगल एड क्लीनिक का शुभारंभ किया