(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। महिला एवं बाल विकास विभाग खंड बाढड़ा के रहड़ोदी सर्किल में गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं के लिए नीति आयोग के निर्देशानुसार सम्पूर्णता अभियान के तहत पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रिहोदी सर्किल के अंतर्गत आने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और गांव की महिलाए उपस्थित रही।

इस अवसर पर सर्किल सुपरवाईजर नीलम मान ने गर्भवती एवं धात्री माताओं के लिए पोषण के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि गर्भवती महिला एवं उसके गर्भ में पल रहे शिशु के लिए संतुलित एवं पौष्टिक आहार अत्यंत ही आवश्यक है।

यह एनीमिया के लक्षण दूर करता है तथा माता व नवजात शिशु को सुरक्षा प्रदान करता है। सब्जियों के सेवन से हम उचित मात्रा में खनिज लवण और विटामिन प्राप्त करते है दूध से कैल्सियम की पूर्ति होती है। नीति आयोग के एबी फेलो मनी प्रकाश ने दालों से प्रोटीन की जानकारी देते हुए बताया कि सम्पूर्णता अभियान के अंतर्गत आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम के द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण सूचकांक के लक्ष्य को सितम्बर माह तक संतृप्त का लक्ष्य दिया हुआ है।

इस लक्ष्य को इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों के द्वारा हासिल किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि बाढड़ा खंड में आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता अच्छा कार्य कर रही है, जिसके इस सूचकांक फलस्वरूप ही जुलाई माह की प्रगति दर 84 प्रतिशत दर्ज की गई। उन्होंने पोषण ट्रैकर के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए ओर ज्यादा ध्यान देने के बारे में भी कहा। इस अवसर पर पौष्टिक मार्च भी निकाला गया तथा केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।