(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। मेरा वोट-मेरा अधिकार, मतदान अवश्य करें आदि श्लोगन के साथ ओम नर्सिंग इंस्टिट्यूट बाढड़ा की छात्राओं द्वारा मेहंदी रचा कर शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत 55-बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सुरेश कुमार के निर्देशन में स्वीप टीम द्वारा ओम नर्सिंग कॉलेज बाढड़ा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 5 अक्टूबर को शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त हो इसके लिए स्वीप टीम ने नर्सिंग छात्राओं को मतदान के लिए संदेश दिया। अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक युवा की एक अच्छे राष्ट्र निर्माण में निर्णायक भूमिका रहती है, जिसमें वह अपने वोट का प्रयोग करके इस भूमिका को निभाता है।

अत: प्रत्येक पात्र व्यक्ति को समाज के प्रति अपने जिम्मेवारी समझते हुए आने वाले 5 अक्टूबर को चुनाव वाले दिन अपना मतदान करना अत्यंत जरूरी है। स्वीप टीम सदस्य हरपाल आर्य और सुन्दरपाल फौगाट ने नर्सिंग छात्राओं को समझाया कि लड़कियां अपना वोट बनवाने के लिए शादी का इंतजार न करके 18 वर्ष की आयु पूर्ण होते ही अपना वोट बनवाना चाहिए। इसके लिए वोटर हेल्पलाइन एप का प्रयोग किया जा सकता है।

इस अवसर पर संस्थान निदेशक संदीप कुमार और अनिल ने बताया कि शनिवार को छात्राओं ने अनूठी पहल कर मेहंदी रचा कर और स्लोगन लिख कर स्वीप में भागीदारी की। उन्होंने छात्राओं को मतदान के लिए प्रेरित करने कि बात कही और कहा कि संस्था द्वारा छात्राओं को मतदान में भाग लेने के लिए निरंतर प्रेरित किया जायेगा। इससे पूर्व गांव डालावास, गोपी और जगरामबास गांव में स्वीप टीम द्वारा ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ सदस्यों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।