Charkhi Dadri News : नंबरदार एसोसिएशन ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में भागीदारी की अपील की

0
122
Numberdar Association appealed for maximum participation
हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजबीर सिंह हंसावास।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। हरियाणा नंबरदार एसोसिशन का राज्य स्तरीय सम्मेलन 18 अगस्त को पंचकूला में आयोजित किया जाएगा जिसको प्रदेश के सीएम नायबसिंह सैनी संबोधित करेंगे। सम्मेलन में हर नंबरदार की भागीदारी करने के लिए एसोसिएशन निमंत्रण अभियान चलाएगी।
यह जानकारी हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजबीर सिंह हंसावास ने कुरुक्षेत्रा में आयोजित राज्य स्तरीय नंबरदार एसोसिएशन की बैठक से लौटकर दी।

उन्होंने बताया कि नंबरदार एसोसिएशन अपनी लंबित मांगों को लेकर पिछले तीन साल से संघर्षरत है और पिछले सप्ताह सीएम नायबसिंह सैनी ने उनकी सभी मांगों पर विचार विमर्श करने का भरोसा देते हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में नंबरदारों की मांगों को स्वीकृति देने का फैसला लिया है जिससे नंबरदारों में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि जजपा ने गठबंधन सरकार में रहते हुए प्रशासन व समाज की महत्वपूर्ण कड़ी माने जाने वाले नंबरदारों के हितों के साथ खिलवाड़ किया गया। गठबंधन सरकार में राजस्व विभाग संभाल रहे तात्कालीन डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला ने जानबूझ कर नंबरदार एसोसिएशन की मांगों को न केवल अनसुना किया बल्कि एक वर्ग का बार बार बैठकों में अपमान भी किया है जिसके लिए प्रदेश का नंबरदार उनकी मनमानी कार्यशैली को माफ नहीं करेगा।

वर्ष 2019 के बाद सत्तासीन प्रदेश सरकार ने प्रदेश के नंबरदारों को हटाने की योजना शुरु कर दी थी। जिसके लिए पहले रिक्त पदों पर नई भर्ती व सर्बरा नंबरदारी पर रोक लगा दी तथा उसके बाद अलग अलग श्रेणी में विभाजित कर चिकित्सा प्रमाणपत्र की शर्त रख दी है। हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन पिछले चार साल से ही लगातार सरकार से इन शर्तो को खत्म कर पुराने पैटर्न पर ही नंबरदारी व्यवस्था लागू करने की मांग कर रही थी लेकिन सरकार द्वारा कोई सुध नहीं गई। सीएम व हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन प्रदेशाध्यक्ष जिलेसिंह चाहार के मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 75 वर्ष से अधिक आयु के नंबरदारों को पदमुक्त करने, रिक्त पदों पर नई भर्ती न करने समेत मुद्दों पर गंभ्ळारता से बातचीत हुई है। 1 नवंबर 2020 से कई गांव में नंबरदार जीवित नहीं बचा है।

ऐसे में उन गांवों के लोगों को तो भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि दूसरे गांवों के नंबरदार या दूसरी पत्ती के नंबरदार शिनाख्त या विरासत संबंधित कार्य करने में असमर्थ रहता है। नंबरदार गांवों में होने वाली पंचायतों में बोलता व फैसले देता है, वह निष्पक्ष व उचित होते हैं। सीएम नायबसिंह सैनी व नंबरदार प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात भी किया थी जिस पर उन्होंने नंबरदारों को आश्वस्त किया कि वह उनकी मांगों को लेकर पूरी तरह सजग हैं और अब वह सीएम के तौर पर सत्ता में आ भी गए हैं इसीलिए उनको नंबरदारों को बड़ा तोहफा देते हुए 18 अगस्त को पंचकूला में बड़ी बैठक आयोजित कर सभी मांगों को स्वीकृति देने का फैसला लिया है जिसको लेकर वह गंभीरता से प्रचार अभियान में जुटे हैं। उनके अलावा हलकाध्यक्ष बानबीर काकड़ौली, जिला उपाध्यक्ष देवीलाल सैन, रामकुमार गोपालवास, हरीसिंह बाढड़ा, बलबीर भांडवा, इत्यादि मौजूद रहे।