(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव कादमा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर की शुरुआत कर बच्चों को राष्ट्र के लिए समर्पित भावना से कार्य करने का आह्वान किया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कादमा में प्राचार्य अनिल श्योराण की अगुवाई में संचालित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ एसएमसी अध्यक्ष संगीता स्वामी ने दीप प्रजवल्लित कर किया।
प्राचार्य अनिल श्योराण ने एनएसएस शिविर के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए स्वयंसेवकों को अनुशासन में रहते हुए कार्य करने का आह्वान किया। देशहित की सेवा करना प्रत्येक नागरिक का प्रथम कर्तव्य है। समाज में फैली बुराईयों को लेकर समय समय पर रैली व जागरुक शिविरों का आयोजना करना जरुरी है जिसके लिए शिक्षित वर्ग की ज्यादा जिम्मेवारी बनती है। कार्यक्रम में प्रवक्ता दलबीर सिंह, एनएसएस प्रभारी रणधीर सिंह, नरेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, कविता देवी, स्वाति देवी, अजीत सिंह, अमित कुमार, हरिकिशन, सतीश कुमार इत्यादि मौजूद रहे।
Charkhi Dadri News : झोझूकलां पंचायत प्रतिनिधियों ने बीडीपीओ कार्यालय पर जड़ा ताला