Charkhi Dadri News : चांदवास विद्यालय में एनएसएस शिविर संपन्न

0
117
NSS camp concluded in Chandwas Vidyalaya
चांदवास स्कूल के एनएसएस शिविर में भाग लेने वाले छात्र-छात्राएं।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चांदवास में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर समापन कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने नशा मुक्ति संबंधी झाकियां निकाली व विद्यार्थियों से रंगोली भी बनवाई गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेदा योजना से कार्यकम अधिकारी रणधीर सिंह ने छात्रों को पर्यावरण के बारे में जानकारी दी व पेड़ -पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।

दी केन्द्रिय सहकारी बैंक भिवानी चेयरमैन सुधीर चांदवास ने बच्चे व मौजूद ग्रामीणो को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा की तरफ समय रहते ध्यान नही दिया गया तो आने वाले समय में मानव जाति ही समस्त पृथ्वी पर संकट पैदा हो जाएगा। इसके लिए हमें मिलकर वो सब प्रयास करने होंगे जो प्रकृति का संतुलन बना रहे। बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सरकार बेटियों के लिए शिक्षा और सुरक्षा की तरफ पूरा ध्यान दे रही है।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों को अवश्य शिक्षित करें, क्योंकि बेटियां शिक्षित होंगी दो परिवारों को मजबूत कर सकती हैं

बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से पूरे जीवन-काल में शिशु लिंग अनुपात में कमी को रोकने में मदद मिलती है और महिलाओं के सशक्तीकरण से जुड़े मुद्दों का समाधान होता है। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों को अवश्य शिक्षित करें, क्योंकि बेटियां शिक्षित होंगी दो परिवारों को मजबूत कर सकती हैं।

इसलिए आज बेटा – बेटी में बिना भेदभाव किए बेटियों को अच्छी शिक्षा के अवसर उपलब्ध करवाने चाहिए ताकि वो समाज को मजबूती प्रदान करने में सहयोग दें सके। प्राचार्य हरिकिशन ने छात्रों को सात दिन में किए कार्यों की सराहना की गई और समाज में अच्छे कार्यों के लिए बढ़ -चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया साथ ही सात दिवसीय कैम्प के समापन की घोषणा की। इस अवसर पर प्रवक्ता पवन श्योराण प्रवक्ता राजकुमार, बिजेन्द्र सिंह,सुनिल कुमार, प्रवक्ता अनीता देवी, कृष्ण कुमार आदि सभी स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे ।

धर्मसेना कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री को बधाई दी

जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास व भाजपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष व जिला पार्षद इंजीनियर सुनील हड़ौदी की अगुवाई में धर्मसेना पदाधिकारियों ने पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के जन्मदिन पर कस्बे में लड्डू बांटकर खुशी प्रकट करते हुए उनके दिर्घायु जीवन की कामना करते हुए उनके आवास पहुंच कर उनको बधाई दी।कस्बे में जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास के कार्यालय पर पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में धर्मसेना पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए भाजपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष व जिला पार्षद इंजीनियर सुनील हड़ौदी ने कहा कि पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान की अगुवाई में दादरी जिले ने विकास के नए आयाम छुए हैं।

उनके द्वारा करवाए गए विकास योजनाओं से जिले की जनता को आज भी लाभ मिल रहा है और उनके पदचिन्हों पर चलते हुए उनके सुपुत्र सुनील सांगवान भी जनसेवा में जुटे हैं। कार्यक्रम के बाद धर्मसेना प्रदेशाध्यक्ष बलवान आर्य, ओमबीर, बीडीसी नरेश कुमार, मिडिया प्रभारी महेन्द्र शर्मा, रविंद्र कोच भांडवा, प्रदेश सचिव ओमप्रकाश लाड, दिनेश यादव, पंकज शर्मा, दिनेश थानेदार, प्रदीप बाढड़ा, नरेश कुमार, अजय कुमार इत्यादि सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने चरखी दादरी पहुंच कर पूर्व मंत्री को बधाई दी।

Charkhi Dadri News : विभाग द्वारा एलटीसी जारी न करने, हटाए गए 23 कर्मियों की सुविधाएं वापस न लेने पर भडक़े कर्मचारी, एसडीओ कार्यालय पर धरना देकर एसडीएम ज्ञापन दिया