हरियाणा में अब खापें भी अग्निपथ के विरोध में, जुलाना में जाम

0
326
Now Khape in Haryana is Also Against Agneepath
Now Khape in Haryana is Also Against Agneepath

आज समाज डिजिटल, Charkhi Dadri News:
अग्निपथ योजना के विरोध में युवा सड़कों पर हैं। गृहमंत्री अनिल विज ने प्रदर्शनकारियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। इन सबसे अलग शनिवार को जुलाना में योजना के विरोध में आए युवाओं ने जींद रोहतक मार्ग पर जाम लगाया। चरखी दादरी में अग्निपथ के विरोध में सभी खापें भी आ गई हैं।

प्रदर्शन के बाद डीसी को सौंपेंगे ज्ञापन

शनिवार सुबह दस बजे फौगाट खाप-19 की अगुवाई में जिले की विभिन्न खापों और जनसंगठनों के पदाधिकारी रोज गार्डन में एकत्रित हुए। अग्निपथ के विरोध में खापों और जनसंगठनों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस अलर्ट है। फौगाट खाप-19 के प्रधान बलवंत नंबरदार ने बताया कि रोज गार्डन से रोष प्रदर्शन की शुरुआत की जाएगी।

डीसी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन का समापन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खापें इस मामले में एकजुट हैं और युवाओं के हितों के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि प्रदर्शन शांतिपूर्वक ढंग से होगा और कानून व्यवस्था भी नहीं बिगड़ने दी जाएगी।

3 घंटे तक स्टेट हाईवे रहा जाम

युवाओं की मांग को श्योराण खाप-25 समेत जिले के कई जनसंगठन समर्थन दे चुके हैं। महेंद्रगढ़ में युवाओं ने अग्निपथ के विरोध में स्टेट हाईवे जाम कर दिया है। तीन घंटे से स्टेट हाईवे जाम है। बस स्टैंड के दोनों मुख्य गेटों पर ताले लगा दिए गए हैं। बसों का आवागमन नहीं हो रहा और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल