(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। हरियाणा सरकार द्वारा ग्रूप सी व डी के नवचयनित जेबीटी शिक्षकों के अलावा प्रदेश भर के नवचयनित कर्मियों ने दिल्ली पहुंच कर केन्द्रिय ऊर्जा, आवास मंत्री मनोहर लाल खट्टर को ज्ञापन देकर उनको मनचाहा जिले में नियुक्ति देने की मांग की। केन्द्रिय मंत्री मनोहर लाल ने सभी कर्मियों को आश्वासन दिया कि भाजपा सरकार अपने संकल्प पत्र में दिए गए सभी वायदों को पूरा करेगी और उनकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक कदम उठाया जाएगा।

केन्द्रिय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा सरकार सभी वर्गो की हितैषी है

केन्द्रिय ऊर्जा, आवास मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के दिल्ली स्थित आवास पर जेबीटी शिक्ष संतोष यादव की अगुवाई में नवचयनित जेबीटी शिक्षकों व हरियाणा सरकार द्वारा ग्रूप सी व डी के अन्य विभागों के प्रतिनिधि मंडल ने पहुंच कर अंतर जिला नियुक्ति की बजाए उनके गृहजिलों में तैनाती की मांग की। सभी कर्मियों ने अपनी समस्या से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि उनकी समस्या को देखते हुए भाजपा ने संकल्प पत्र वर्ष 2024 व माननीय राज्यपाल द्वारा विधानसभा सत्र के अभिभाषण में की गई घोषणा के अनुरूप कदम उठाने की अपील की। केन्द्रिय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा सरकार सभी वर्गो की हितैषी है।

सभी कर्मियों को आश्वासन दिया कि भाजपा सरकार अपने संकल्प पत्र में दिए गए सभी वायदों को पूरा करेगी और वह स्वयं भी महिलाओं को प्रदेश सरकार से उनका हक दिलाने में उनकी हरसंभव मदद करेंगे तथा उनके मांगपत्र पर सभी उनकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक कदम उठाया जाएगा।जेबीटी शिक्षिका राजेश कुमारी, भारती रानी, ज्योति रानी, अनिता यादव, कविता देवी, सविता रानी, श्रीमती आरती इत्यादि मौजूद रहे। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष मा. शमशेर सिंह रुदड़ौल ने बताया कि सभी नवचयनित शिक्षकों की मांग वाजिब है और सरकार को अविलंब उनकी मांग को पूरा कर स्वीकृति की मोहर लगानी चाहिए।

Charkhi Dadri News : विनोद शर्मा समर्थकों ने जनसंपर्क अभियान तेज किया