(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। बाढड़ा के नवनिर्वाचित विधायक उमेद पातुवास ने आज चंडीगढ में प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर नई सरकार गठन पर बधाई दी और इसी दौरान राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े सहित राष्ट्रीय नेताओं से आशीर्वाद लिया तथा उन्होने भी प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत पर बधाई दी।
भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक उमेद पातुवास ने चंडीगढ में प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर उनकी अगुवाई में अब तक सबसे प्रचंड बहुमत हासिल करने पर बधाई दी तथा उन्होंने भी उनको रिकार्ड मतों से बाढड़ा विधानसभा सीट जीतने पर शुभकामनाएं दी। विधायक उमेद पातुवास ने बताया कि पिछले पांच वर्ष से बाढड़ा में सीएम का आगमन नहीं हुआ है इसीलिए उनके क्षेत्र की अपील है कि सरकार गठन के बाद मुख्यमंत्री स्वयं उनके क्षेत्र का दौरा कर जनभावनाओं के अनुसार विकास की अच्छी सौगात दें।
कार्यवाहक सीएम नायबसिंह सैनी ने कहा कि बाढड़ा सीट पर पहली बार मैदान में उतरे उमेद पातुवास ने भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार की दस साल की जनकल्याणकारी योजनाओं से जन जन को अवगत करवाया और आज पार्टी प्रतिनिधि के तौर पर वह विजयी हुए। उन्होंने उनको ग्रामीण विकास व अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनहित योजना से लाभाविंत करने का आह्वान किया। उन्होंने जल्द ही बाढड़ा पहुंच कर क्षेत्र की जनता के लिए विकास का पिटारा खोलने का काम करेंगे। उमेद पातुवास ने बताया कि भाजपा पार्टी की राष्ट्रवाद व छतीस बिरादरी के कल्याण के लिए उठाए गए कदमों से हर व्यक्ति संतुष्ट हैं।
वह पूर्व सैनिक होने के साथ साथ बलिदानी महापुरुष की संतान है और पिछले बीस साल से जनता के साथ साथ पारिवारिक जुडाव रखते हैं इसीलिए जनता ने कांग्रेस के लाख झूठे वायदों के बावजूद उनको आशीर्वाद दिया। उन्होंने इस जीत के लिए पार्टी हाईकमान, सांसद धर्मबीर सिंह व क्षेत्र के मतदाताओं का आभार प्रकट किया है। उनके साथ जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास, भाजपा पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष जिला पार्षद सुनील हडोदी, डा. अजय शर्मा भांडवा, सरपंच शमशेर पंचगावा इतयादि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : जश्र के साथ साथ बर्बाद फसलों के नुकसान की भी सुध ले सरकार: कांग्रेस