Charkhi Dadri News : बाढड़ा नवनियुक्त डीएसपी ने संभाला कार्यभार

0
108
Newly appointed DSP of Badhra takes charge
नव नियुक्त डीएसपी को सम्मानित करते अध्यापक संघ।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। बाढडा क्षेत्र में बतौर डीएसपी दिनेश यादव ने कार्यभार संभाला लिया है। उनके कार्यभार ग्रहण अवसर पर जिले के अध्यापकों, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ का प्रतिनिधि मंडल उनसे मिला। इस दोरान उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए उनका क्षेत्र में स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया।
इस दौरान अध्यापकों के शिष्ट मंडल द्वारा क्षेत्र की सुरक्षा व अन्य विषयों पर पुलिस अधिकारी के साथ चर्चा की गई। खास तौर पर विद्यालयों में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान व साईबर क्राईम को लेकर सभी को जागरूक करने के लिए चर्चा हुई।

दिनेश यादव ने अध्यापको के इस शिष्ट मंडल को भरोसा दिलाया कि उनका पहला प्रयास ही क्षेत्र में पूरी तरह से शांति व्यवस्था को बनाए रखना व कानूनों के सुचारू पालन में सभी को जागरूक करने का रहेगा। नशा मुक्ति जागरूकता अभियान को और अधिक गति दी जाएगी। साईबर क्राईम पर पूरी तरह से लोगों को समझाते हुए इससे बचने के लिए प्रेरित किया जाएगा व उनका यही लक्ष्य है कि क्षेत्र में प्रत्येक स्थान पर पारीवारिक व सामाजिक शांति अधिक से अधिक बनी रहे।

आमजन को सुरक्षा देना उनका पहला दायित्व है जिसके लिए कोई कोर कसर नहीं छोडी जाएगी। अध्यापकों ने भी पुलिस अधिकारी से आहवान किया कि अगर क्षेत्र में सामाजिक समरसता के लिए उनकी आवश्यकता पडती है तो वो हर संभव मदद के लिए तत्पर है। इस दौरान पीजीटी संस्कृत राजबीर यादव, रामपाल रामबास, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ खंड बाढडा प्रधान विजेंद्र आदि प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे।

Charkhi Dadri News : हेमसा ने 30 जनवरी को प्रस्तावित हल्ला बोल प्रदर्शन का नोटिस डीईईओ को सौंपा