Charkhi Dadri News : जमींदारा कॉपरेटिव सोसायटी के नवनियुक्त निदेशकों ने पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान से की मुलाकात

0
64
Newly appointed directors of Zamindara Cooperative Society met former minister Satpal Sangwan
पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान से मुलाकात करते जमींदारा कॉपरेटिव सोसायटी के नवनियुक्त निदेशक ।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। दी जमीदारा सहकारी विपणन एवं प्रसाधन समिति लिमिटेड के नवनियुक्त दो निदेशकों ने पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान से मुलाकात करते हुए आशीर्वाद लिया। सांगवान ने उनको अपने क्षेत्र में पूरी निष्ठा से कार्य करने के अलावा सरकार की योजनाओं का किसानों व आमजन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
दी जमीदारा कॉपरेटिव सोसायटी के रविवार को दादरी जिला में तीन जोन के निदेशक पद के चुनाव आयोजित किये गए थे।

चुनाव के अगले की दिन नवनियुक्त निदेशक कृष्णा देवी रावलधी व मूर्ति देवी अटेला ने पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान से मिलकर आशीर्वाद लिया। साथ ही उन्होंने सरकार के सहयोग से अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करवाने की बात कही। सतपाल सांगवान ने कहा कि निदेशक पद का चुनाव सहकारी समिति की सफलता व किसान हित में महत्वपूर्ण कदम है। सांगवान ने निदेशकों को समिति के कार्यों का प्रभावी प्रबंधन, समुदाय का विकास और सदस्यों की समृद्धि सुनिश्चित करने की दिशा में मजबूती से कार्य करने का आह्वान किया।

Charkhi Dadri News : शिविर में जांच करवाने पंहुचे ग्रामीणों की भीड़