Charkhi Dadri News : मंडी में होगा नए शैड का निमार्ण, व्यापारियों की समस्याओं का होगा समाधान

0
246
New shed will be constructed in the market, problems of traders will be solved
व्यापारियों से मिलते भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पूर्व सहकारिता मंत्री व भाजपा नेता सतपाल सांगवान ने कहा कि नई अनाजमंडी में व्यापारियों द्वारा लगातार की जा रही मांग को सरकार के माध्यम से शीघ्र पूरा करवाया जाएगा।

मंडी में जहां नई शैड का निर्माण करवाया जाएगा वहीं आढतियों की मांगों को पूरा करवाने के लिए सीएम को पत्र लिखा जाएगा।पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान शुक्रवार को नई अनाजमंडी में पहुंचे और आढतियों से बातचीत की।

इस दौरान आढतियों ने पूर्व मंत्री के समक्ष मंडी में समस्याओं बारे बताया और शैड का निर्माण करवाने की मांग उठाई। पूर्व मंत्री सांगवान ने कहा कि सरकार के माध्यम से मंडी में नई शैड का निर्माण करवाया दिया जाएगा।

साथ ही कहा कि भाजपा सरकार द्वारा करवाये जा रहे जनहित के कार्य धरातल पर हुए हैं। यहीं कारण है कि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी। इस अवसर पर मोहन मकड़निया, विनोद गर्ग, अजीत फोगाट, सचिन गोयल, राधेश्याम, संदीप बंसल, जगमोहन इत्यादि मौजूद थे।