• सरकार की फसल खरीद की नियत में खोट: कांग्रेस

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। प्रदेश में रबी सीजन की फसलों की खरीद में बरती जा रही देरी पर कांग्रेस ने सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए नियत में खोट बताया। उन्होंने कहा कि सरसों मंडियों में बिकने के लिए रखी है लेकिन खरीद एजेंसियों को खरीद करने से रोका जा रहा है और फिर गेहूं की आवक के बाद मंडियों में हालात खराब होंगे तो गरीब किसान बाहर बेचने को मजबूर होगा।

जब से एमएसपी कानून के आंदोलन को लेकर दिल्ली घेराव हुआ है उसके बाद केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों द्वारा कृषि व किसान की जानबूझ कर उपेक्षा बरती जा रही है

यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक सोमवीर सिंह ने कस्बे की अनाज मंडी के दौरे केदौरान किसानों की समस्याएं सुनते हुए कही। उन्होंने कहा कि जब से एमएसपी कानून के आंदोलन को लेकर दिल्ली घेराव हुआ है उसके बाद केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों द्वारा कृषि व किसान की जानबूझ कर उपेक्षा बरती जा रही है। एक तरफ तो सरकार किसान की आय दौगुनी व आत्मनिर्भर बनाने का राग अलाप रही है वहीं दूसरी तरफ बिजाई से लेकर खाद बीज, सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाने में कोताही बरती जा रही है।

तीन बार की ओलावृष्टि के बावजूद अभी तक केवल बाढड़ा क्षेत्र के कुछ गांवों को नुकसान के दायरे में शािमल किया गया वहीं झोझू से ऊपर के बधवाना, पलड़ी जैसे गांवों को रिपोर्ट से बाहर करवा दिया गया है जबकी विधायक व अधिकारी दावा कर रहे थे रबी सीजन की प्राकृतिक आपदा वाली फसलों के नुकसान की रबी सीजन की फसलों की बिक्री से पहले की जाएगी लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। जिले में नहरी पानी की किल्लत हो स्कूल कालेजों में शैक्षणिक स्टाफ न होने के बावजूद विधायक ने एक दिन भी सदन में इस मुद्दे को नहीं उठाया जबकी बजट में बाढड़ा को कोई योजना न मिलने के बावजूद सरकार की झूठी वाहवाही में जुटे नजर आ रहे हैं।

सरकार की कार्यशैली पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास के नाम पर झूठे राग अलाप रही है

सरकार की कार्यशैली पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास के नाम पर झूठे राग अलाप रही है। जिले में अनेक महत्वपूर्ण पद रिक्त होने से मौजूदा वित्त वर्ष का ग्रामीण विकास से जुड़ा अधिकतर बजट लेप्स होने की कगार पर है। उन्होंने कहा कि आज सांसद से लेकर विधायक भी सत्ताधारी सरकार का होने के बावजूद जिले के सभी विकास कार्य रुके हुए हैं। मौजूदा विधायक जनता के कार्य करवाने की बजाय केवल झूठी घोषणाएं कर रहे हैं।

जनप्रतिनिधियों की बेरुखी चलते आज सडक़, नहर, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं भी चरमरा चुकी हैं। किसान, नौजवान, कर्मचारी, व्यापारी हर वर्ग अपेन आपको अनदेखा महसूस कर रहा है और सत्र के बाद कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधि मंडल सभी मंडियों का दौरा कर सरकार की मनमानी का विरोध करेगा तथा किसानों के हितों की उपेक्षा पर माननीय राज्यपाल को सारी स्थिति से अवगत करवाएगा। उनके साथ छात्रनेता विजय मोटू, सरपंच सुरेश धनासरी, पूर्व बीईओ करणसिंह श्योराण, सरपंच मांगेराम, आनंद वालिया, संदीप ढाणी सुरजा इत्यादि मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : उपायुक्त मुनीश शर्मा की अध्यक्षता में चिन्हित अपराध मामलों की समीक्षा बैठक संपन्न