Panipat News : नकारात्मक दृष्टिकोण ही जीवन की एक मात्र विकलांगता

0
166
Negative attitude is the only disability in life

(Panipat News) पानीपत। इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन द्वारा जीवन आशा अस्पताल में कृत्रिम अंग शिविर के माध्यम से 3 व्यक्तियों को कृत्रिम अंग प्रदान किए गए, जिससे उन्हें अपने दैनिक जीवन को सम्मानजनक तरीके से जीने में मदद मिलेगी और जीवन यापन में आसानी होगी। क्लब की अध्यक्ष डॉ. अनु कालरा ने इस अवसर पर कहा, “हमारा क्लब हमेशा से ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। आज, हमने जरूरतमंद लोगों को कृत्रिम अंग प्रदान करके उन्हें नई उम्मीद देने का प्रयास किया है।

” क्लब की संयुक्त सम्पादिका डॉ. दीप्ति जैन ने इस शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके प्रयासों की सराहना करते हुए, डॉ. अनु कालरा ने कहा, “डॉ. दीप्ति जैन ने मेरे इस सपने को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनकी मेहनत और समर्पण इस काम को और भी सराहनीय बनाती है।” इस शिविर के माध्यम से, इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन ने जरूरतमंद लोगों को नई उम्मीद देने की पहल की, इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन की ओर से इस शिविर का आयोजन करने के लिए जीवन आशा अस्पताल की और से आभार व्यक्त किया गया और इस तरह के सहयोग की भविष्य में भी अपेक्षा जताई। इस शिविर के माध्यम से क्लब ने समाज में एक बेहतर और सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

Panipat News : प्रधानमंत्री मोदी से की मांग शहीदों के नाम पर बनाई जाए सरकारी परियोजनाएँ : डॉ नवीन नैन भालसी