Charkhi Dadri News : दादरी पंहुचने पर बाक्सिंग में सिल्वर मेडल विजेता नीरज सांगवान का जोरदार स्वागत

0
143
Neeraj Sangwan, silver medal winner in boxing, received a warm welcome on reaching Dadri.
सिल्वर मेडल विजेता नीरज सांगवान।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। स्थानीय मेजबान चौक निकट स्थित रुपाणा बॉक्सिंग क्लब के होनहार मुक्केबाज द्वारा एक बार फिर से राष्ट्रीय स्तरीय स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मैडल जीतते हुए क्षेत्र के नाम को पूरे प्रदेश व देश में रोशन किया गया है। उसकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र के मौजिज लोगों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सिल्वर मैडलिस्ट नीरज सांगवान के वापिस लौटने पर उसका स्वागत धूमधाम से किया गया। स्थानीय रोज गार्डन स्थित शहीद स्मारक पर पहुंच कर विजेता व उसके कोच कैलाश गिल ने शहीदों को अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।

इस विषय में जानकारी देते हुए क्लब संचालक रघुवीर नंबरदार लाडावास व मुख्य कोच कैलाश गिल ने बताया कि हाल ही में विशाखापट्टनम में 78वीं आल इंडिया इंटर रेलवे चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था। इसमें पूरे देश से आए हुए बाक्सरों द्वारा अपने मुक्केबाजी के हुनर को सभी के सामने रखा गया था। रूपाणा बाक्सिंग क्लब में बाक्सिंग सीखने वाले व लंबे समय से यहा अभ्यास करने वाले नीरज सांगवान ने इसमें शानदार प्रदर्शन किया। इस होनहार द्वारा इस बड़ी स्पर्धा में भारवर्ग 92 किलोग्राम प्लस के तहत अपनी चुनौती रखी गई थी।

नीरज ने पूरे देश से आए हुए साथी बाक्सरों को हराते हुए खिताबी चरण में प्रवेश किया था, यहां वह अपने जोन के लिए गोल्ड मैडल जीतने से जरा से अंतर से चूक गया। इस तरह से उसने इस बडी स्पर्धा में सिल्वर मैडल जीता है। इससे पहले भी नीरज अनेक बडी स्पर्धाओं में राष्ट्रीय स्तर तक अपनी चमक बिखेर चुका है और मैडल जीत चुका है। उपलब्धि पर प्रदीप फौगाट गामडी, कुलदीप साहू रानीला, डम्पी पहलवान चरखी, देवेंद्र प्रधान पैंतावास, विरेंद्र ग्रेवाल, दलबीर दलाल, रामौतार गिल मैनेजर, सहित मौजिज लोगों ने शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें: Charkhi Dadri News : नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर रोकथाम विषय पर सेमिनार का आयोजन किया

यह भी पढ़ें: Charkhi Dadri News : मतदान सेे विधायक नहीं पांच साल का भविष्य चुनते हैं: स्वीप टीम

यह भी पढ़ें: Charkhi Dadri News : अंग्रेजी विषय पर प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया

यह भी पढ़ें: Charkhi Dadri News : चुनाव लोकतंत्र की आधारशिला है : डॉ. जैन

यह भी पढ़ें: Charkhi Dadri News : शिकागो सर्व धर्म सम्मेलन का मंचन आयोजित