(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। बारिश के मौसम को देखते हुए नगर परिषद द्वारा इन दिनों शहर में विभिन्न स्थानों पर बने हुए बडे नालों व अन्य जगहों पर विशेष सफाई अभियान को संचालित किया जा रहा है। नगर के मुख्य जगहों पर बाजरों के निकट बने इस बडे नालें की साफ सफाई लगातार की जा रही है व इसमें जमा कीचड व कूडे कर्कट को निकाला जा रहा है जिससे कि आगामी दिनों मे बारिश के दोरना अधिक से अधिक पानी का निकास हो सके। स्वयं नगर परिषद चेयरमैन बख्शीराम सैनी इन सभी सफाई कार्यो की देखरेख की कामना संभाले हुए है। वो रोजाना नगर के अलग अलग स्थानों पर होने वाले कामों का निरिक्षण करते हुए अधिकारियों व कर्मियो को आवश्यक निर्देश दे रहे है व उनके परामर्श ले रहे है। इसके साथ ही नागरिकों के सुझाव भी वो लगातार ले रहे है।
इसी कडी में आज उन्होनें स्थानीय रेस्ट हाउस के निकट बने बडे नाले की हो रही सफाई व अन्य कामों का जायजा मौके पर पहुंच कर लिया। इस दौरान उन्होनें सभी से आहवान किया कि नगर की सफाई व्यवथा को बनाए रखने में हम सभी का सहयोग आवश्यक है। इसके लिए नागरिक इतना सहयोग अवश्य करे कि नाले, सीवरों, नालियों में ऐसा कूडा कर्कट ना डाले जो कि उनके रूकने व जाम होने का कारण बने जिससे कि जल जमावडे की समस्या अधिक बढ जाए, बल्कि कूडे का निस्तारण केवल नगर परिषद के वाहनों में ही करे। इस दोरान अरूण कुमार लच्छी दरोगा व् सफाई कर्मचारी प्रवीन स्वामी आदि साथ थे।
असंध से कांग्रेस के पूर्व विधायक ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना Chandigarh News…
20 जनवरी से शुरू होगा पहला बैच (आज समाज) चंडीगढ़: विद्यार्थियों को बेहतर ढंग से…
शनिवार सुबह 3 बजे पटियाला के पास घनी धुंध के कारण पलटी कार Fatehabad News…
19th Nani A Palkhivala Memorial Lecture, (आज समाज), मुंबई: विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar)…
- समय पर चिकित्सक की सलाह न लेने से कम उम्र में मृत्यु दर बढ़ती…
सैफ ने बच्चों-महिलाओं को बचाने की कोशिश की इस कारण हमलावर छोटे बेटे तक नहीं…