(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। आज दादरी के हालात ये है कि ना तो इसमें जिले वाली सुविधाएं है और न ही बीजेपी सरकार ने इसे सबसे बडी तहसील की सुविधाओं के लायक छोडा। प्रदेश की सबसे बडी तहसील रही दादरी व सबसे नया बना जिला जो पूरी तरह से समस्याअेा के हवाले है, चाहे गांव, कस्बा शहर कोई भी जगह हो केवल और केवल परेशानियों से ही आम जन दो चार हो रहे है, लेकिन बीजेपी को इससे कोई मतबल नही है उसे तो केवल इस जिले की याद चुनावों में आती है।

जबकि वोट बटोरने के लिए अनाप शनाप बयानबाजी करके लोगों की जन भावनाओं को भडक़ा कर केवल सीट हथियाना ही उसका मकसद रह जाता है लेकिन यह अब चलने वाला नहीं है इसे जनता समझ चुकी है। यह बात जन आशीर्वाद पद यात्रा के अंतिम चरण के दौरान उमड़े जन सैलाब को सबोधित करते हुए पूर्व चेयरमैन व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजीत फोगाट ने कही।

उनकी अगुवाई में पिछले पखवाडे भर से पूरे जिले के अनेकों ग्रामीण, कस्बाई व शहरी क्षेत्रों में नागरिको से जनसंर्प किया गया, हर जगह पर यही देखने केा मिला कि बीजेपी सरकार की मनमानी नीतियों से प्रत्येक वर्ग पूरी तरह से परेशान हो चुका है, उसे समझ में नहीं आ रहा है कि वो किसके सामने जाकर अपना दुखडा रोए, किसको अपनी परेशानी बताए, क्योंकि न तो हाकिम उनकी सुनता है और न ही सरकार उनके मुद्दों पर ध्यान देती है। आज यात्रा के अंतिम दिन मानकावास, चरखी होते हुए स्थानीय लोहारू रोड से दादरी में प्रवेश हुआ। इस दौरान पूरे क्षेत्र से हजारों की संख्या में नागरिकों द्वारा शिरकत की गई। नगर के अलग अलग मार्गों से होकर पद यात्रा गुजरी व यहा नागरिकों को आने वाली समस्याओ के बारे में जाना व समझा गया।

अंत में नई अनाज मंडी पंहुच कर यात्रा का समापन किया गया। यहां हजारों लोगों की भीड के समक्ष अजीत सिंह फौगाट ने कहा कि दादरी का बेड़ा गर्क करने मे दादरी को तबाही के रास्ते में लाने को बीजेपी सरकार का मुख्य हाथ है तथा आने वाले चुनाव में दादरी के लोग बीजेपी से अपना हिसाब चुकता करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि दादरी के साथ जानबूझ कर सौतेला व्यवहार करते हुए पूरे दादरी जिले के हर एक क्षेत्र को पिछले 10 सालो से रखा मूलभूत सुविधा से वंचित किया हुआ है।
अजीत फौगाट ने जन आशीर्वाद पद यात्रा को इतनी बडी संख्या में अपना प्रेम व आशीर्वाद प्रदान करने के लिए पूरी विधानसभा के प्रत्येक ग्रामीण, कस्बाई व शहरी क्षेत्र के लोगों का तहेदिल से आभार जताया व विश्वास दिलाया कि तन समर्पित मन समर्पित मेरी दादरी को मेरा पूरा जीवन समर्पित रहेगा।