Charkhi Dadri News : बाढड़ा अनाज मंडी में सरसों खरीद हुई, जमींदारा मार्केटिंग सोसाइटी के निदेशक पहुंचे जायजा लेने

0
185
Mustard purchase took place in Badhra grain market, director of Jamindara Marketing Society arrived to take stock
अनाजमंडी में खरीद काय जयजा लेते जमींदारा मार्केटिंग सोसाइटी के निदेशक प्रविंद्र मांढी।
  • किसानों को फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है सरकार: प्रविंद्र मांढ़ी

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। बाढड़़ा अनाज मंडी सरसों की खरीद प्रक्रिया शुरू हो गई। जिससे किसानों में उत्साह है। भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौ. धर्मबीर सिंह के निर्देशानुसार जमींदारा मार्केटिंग सोसाइटी के निदेशक प्रविंद्र मांढी, धर्मसेना के प्रदेशाध्यक्ष बलवान सिंह आर्य, धर्मसेना मीडिया प्रभारी महेंद्र शर्मा, प्रधान बलजीत बाढड़ा, नवीन बाढड़ा, सुभाष मान, सेठ नवीन, अनिल, सोनू पांडवान, मांगेराम ने शनिवार को सरसो की खरीद प्रक्रिया का जायजा किया तथा किसानों को खरीद प्रक्रिया में आने वाली समस्याओं को लेकर बातचीत की। इस दौरान अनेक किसान भी मौजूद रहे। इस मौके पर जमींदारा मार्केटिंग सोसाइटी के निदेशक प्रविंद्र मांढी ने कहा कि सरकार किसानों को फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों की उपज की खरीद सुनिश्चित की जाएगी, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की भलाई के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और उनकी शिकायतों का जल्द समाधान किया जाएगा। मांढ़ी ने कहा कि सरसो की सरकारी खरीद शुरू होने से किसानों को उनकी मेहनत का सही दाम मिलेगा।

इससे उनकी आमदनी बढ़ेगी तथा उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने से वे अपनी अगली फसल की तैयारी बेहतरीन तरीके से कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के उत्थान के लिए तत्पर है तथा किसानों के हित में सांसद चौ. धर्मबीर सिंह भी समय-समय पर आवाज उठाते रहते है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि यदि उन्हे खरीद प्रक्रिया में किसी प्रकार की समस्या आती है तो वे उन्हे अवगत करवाएं, ताकि वे सांसद के समक्ष उन समस्याओं को रखकर उनका तुरंत समाधान करवा सकें।

Charkhi Dadri News : कुब्जानगर में शामलाती सांड को रिति रिवाज से दाह संस्कार किया