(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव श्यामकलां स्थित शराब ठेके पर कार्यरत प्रवासी सेल्समैन की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। हत्या की इस वारदात को रविवार रात को अंजाम दिए जाने का अंदेशा है। इसकी सूचना मिलने पर बाढड़़ा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है और पोस्टमार्टम के लिए चरखी दादरी सिविल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करा उसे उनके हवाले किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के मैनपुरी जिले के रूद्रपुर निवासी प्रशांत कुरूपाल गांव श्यामकलां के शराब ठेके पर बतौर सेल्समैन काम करता था। वहां रविवार रात किसी ने उसकी हत्या कर दी। सोमवार सुबह करीब 10 बजे ठेकेदार महिपाल मौके पर पहुंचा तो सेल्समैन मृत हालत में लहूलुहान शराब ठेके के अंदर पड़ा हुआ था। यह देख उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद बाढड़़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाया गया।
छत की टूटा मिला टीन
सेल्समैन की हत्या की सूचना मिलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी के अनुसार शराब ठेके की छत की टीन तोड़ी हुई है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसी टीन को तोडक़र हत्यारे शराब ठेके के अंदर घुसे और उन्होंने पीट-पीटकर सेल्समैन की हत्या कर दी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं मृतक के शव को चरखी दादरी के सिविल अस्पताल के डैड हाउस में रखवाया है।
ये भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : पीएम के मिशन को आगे बढा रहा बुजुर्ग, 10 साल से ड्राइवरी छोड़ लगा रहा झाडू