(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। नगर परिषद चेयरमैन बख्शीराम सैनी द्वारा यही प्रयास किया जा रहा है कि लगातार प्रशासन व विभिन्न विभागों के अधिकारियों को साथ लेकर पूरे दादरी क्षेत्र की पुरानी समस्याओं का जड से हल किया जा सके। इसके लिए वो लागातार सभी से मिल रहे है व कामों का निरिक्षण कर रहे है। इसी कडी में आज उन्होंने स्थानीय चंपापुरी क्षेत्र स्थित वाटर वक्र्स में पहुंच कर वहां चल रहे कार्यो का निरिक्षण किया। खास कर नगर के सभी क्षेत्रों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए वाटर टैंकों पर किए जा रहे कामों का उन्होंने जायजा लिया।

जूनियर अभियंता धर्मेंद्र सांगवान व अन्य अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि उनका भी प्रयास है कि काम को जल्द से जल्द पूरा कर जनहित में समर्पित कर दिया जाए

इस दोरान उन्होने बन रहे टैंकों के प्रत्येक कोनों में पहुंच कर किए जा रहे कामों का निरिक्षण किया। वहा काम कर रहे अधिकारियों व कर्मचारियों से उन्होंने बातचीत करते हुए कार्य की प्रगति के विषय में जाना, इसके साथ ही आगामी दिनों में होने वाले कामों का ब्योरा भी लिया।

उन्होंने सभी के सुझाव लिए व अपनी राय भी उन्हें दी। इसके साथ ही अधिकारियों से आग्रह किया कि जनहित में इसी प्रकार तेजी से काम को आगे बढाया जाए, जिससे कि आने वाले दिनें में हम इस प्रकार का सिस्टम समस्त नगर के निवासियों की सेवा में समर्पित कर सके जिससे कि उन्हें पेयजल को लेकर आने वाले दशकों तक किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना न करना पडे। इसके साथ ही उन्होंने आवश्यक दिशाा निर्देश भी सभी को दिए। इस दौरान जूनियर अभियंता धर्मेंद्र सांगवान व अन्य अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि उनका भी प्रयास है कि काम को जल्द से जल्द पूरा कर जनहित में समर्पित कर दिया जाए। इस मौके पर अन्य अधिकारी, कर्मी व मौजिज व्यक्ति उपस्थित थे।