(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। नगर परिषद चेरयमैन बख्शीराम सैनी द्वारा लगातार क्षेत्र की पुरानी समस्याओं को हल करवाने के लिए काम करवाने का प्रयास किया जा रहा है। वो सरकार द्वारा जारी की गई योजनाओं का हर संभव मौके पर पहुंच कर निरिक्षण कर रहे है साथ में प्रत्येक संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मियों से इनके सबंध में लगातार बातचीत करते हुए कार्यों की प्रगति का जायजा भी ले रहे है। इसके सहित पूरे नगर के हर क्षेत्र में रहने वालों नागरिकों से भी नियमित तौर पर अपने कार्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर पहुंच कर सीधे बातचीत करने पर भी जोर दे रहे है
जिससे कि हो रहे कामों के लिए हर इलाके का फीडबैक उन्हें धरातल पर उपलब्ध रहे। अगर किसी भी योजना को अधिक सुचारू संचालित करवाने के लिए आवश्यक कोई भी दिशा निर्देश संबंधित विभाग को दिया जाना हो तो वो दे सके। साथ में अधिकारियों व आम नागरिकों के बीच तालमेल की कडी जुडी रहे तथा प्रशासन का सहयोग हर स्तर पर उपलब्ध हो इसका प्रयास भी वो कर रहे है।
जो एक टैंक बनकर तैयार हो चुका है उसमें स्टोर किए गए पेजयल का जायजा लिया
इसी कड़ी में आज उन्होंने नगर की पुरानी समस्या पेयजल की आवश्यकता अनुसार पूर्ति के लिए इन दिनों स्थानीय चंपापुरी क्षेत्र स्थित मुख्य जलघर में बन रहे टैंकों का निरिक्षण किया। जो एक टैंक बनकर तैयार हो चुका है उसमें स्टोर किए गए पेजयल का जायजा लिया। इसके साथ ही जलघर परिसर में तेजी से निर्मित हो रहे दूसरे टैंक के लिए चल रहे कार्यों का निरिक्षण भी किया।
उन्होंने मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों व कर्मियों से काम के विषय में काफी लंबी बातचीत भी करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने नागरिकों से आहवान भी किया कि अगर किसी भी तरह का कोई काम हो तो सभी उनसे नगर परिषद कार्यालय में निसंकोच आकर मिले, इसके अलावा भी वो चौबीसों घंटे जन सेवा में तत्पर रहने को ही अपने जीवन का लक्ष्य समझते है। इस दौरान जूनियर अभियंता नरेंद्र सांगवान, पार्षद प्रतिनिधि जतिन फौगाट सहित कर्मी आदि उपस्थित थे।