Charkhi Dadri News : दादरी की समस्याओं को नगर परिषद चेयरमैन ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की

0
62
Municipal Council Chairman met Chief Minister Naib Saini to discuss the problems of Dadri
मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात कर दादरी की समस्याओं से अवगत करवाते नप चेयरमैन बख्शीराम सैनी।अप्रैल-मई के महीने में

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। दादरी जिला व मुख्यालय प्रदेश में सबसे अधिक उन्नत बने व अधिक से अधिक विकास करे इसके लिए नगर परिषद चेयरमैन बख्शीराम सैनी लगातार कार्य कर रहे है। वो नियमित अंतराल पर प्रदेश की राजधानी पहुंच कर उच्च अधिकारियों व मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें क्षेत्र के किवास के लिए अवगत करवाते रहते है साथ में नई नई परियोजनाओं के लागू करने की मांग उठाते रहते है। इसी कड़ी में संत कबीर कुटीर सेक्टर 3 चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिले नपा चेयरमैन बख्शी राम सैनी मिले।

इस भेंट के दोरान उन्होंने प्रमुखता से दादरी क्षेत्र में बनी व बनने वाली नई कालोनियों में पानी व सीवर नई लाइन डलवाने का बजट मंजूर कराया।इसके अलावा उन्होंने गांव घसौला के निकट से राजकीय हाई वे 148 बी से गांव समसपुर के निकट नेशनल हाईवे 334 बी में मिलाने के लिए बाईपास सडक़ निर्माण की मांग प्रमुखता से उठाई। नगर परिषद चेयरमैन बख्शीराम सैनी ने बताया निर्माण हो जाने से चरखी दादरी व आसपास के क्षेत्र की परिवहन व्यवस्था में अभूतपूर्व सुधार होगा। ट्रांस हरियाणा एक्सप्रेस वे तक सीधा व सुगम मार्ग उपलब्ध होगा। स्थानीय तौर पर कृषि, शिक्षा, व्यापार और अन्य सुविधाओं को तेजी मिलेगी। राष्ट्रीय राजमार्गो पर यातायात का दबाव व अन्य असुविधाएं कम होगी।

मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी ने युवा चेयरमैन द्वारा नगर परिषद के जरिए करवाए जा रहे कामों की सराहना की व ऐसे ही अधिक से अधिक जन सेवा के लिए प्रेरित किया। इसके साथ उन्होंने मागों पर जल्द काम करवाने का भरोसा दिलाया।
इस दौरान पंकज गुर्जर अध्यक्ष बीडीसी दीपक जिला पार्षद सुरेंद्र अत्रिअध्यक्ष बवानी खेड़ा राम रूप यादव प्रवीण स्वामी प्रवीण ठाकुर्लिया अध्यक्ष पटौदी अनिल शर्मा पटौदी आदि साथ थे।