Charkhi Dadri News : नगर परिषद चेयरमैन ने शहर में चल रही बड़ी परियोजनाओं का निरिक्षण किया

0
53
Municipal Council Chairman inspected major projects going on in the city
लघु सचिवालय में चल रहे कार्य का निरीक्षण करते नगर परिषद चेयरमैन बख्शीराम सैनी।

(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। नगर परिषद चेयरमैन बख्शीराम सैनी द्वारा शहर में चल रही बड़ी परियोजनाओं का निरिक्षण किया जा रहा है। उनकी यही कौशिश है कि दादरी जिला मुख्यालय पर अधिक से अधिक सुविधाएं आम लोगों के लिए तेजी से लागू करवा दी जाए, इसके लिए वो लगातार प्रदेश सरकार व प्रशासन से तालमेल मिलाकर कर काम कर रहे है।

इसी कडी मे आज उन्होंने जिला मुख्यालय के लिए बनने वाले लघु सचिवालय पहुंच कर कार्य की प्रगति को जांचा, वहा काम करवा रहे अधिकारियों, कर्मचारियों व अन्यों से विस्तार से बातचीत की। ईमारत के नक्शे सहित अन्य जरूरी जानकारिया लेते हुए यथा संभव अपने परामर्श सभी को दिए।

चेयरमैन बख्शीराम सैनी ने कहा कि स्थानीय चिडिया रोड पर नवनिर्माणाधीन लघु सचिवालय का काम बडी तेजी से प्रगति पर है। कार्य का यह आखिरी फेज चल रहा है। बहुत जल्द सरकार द्वारा इसी वर्ष के अंदर इसे जन सेवा में समर्पित कर देने का लक्ष्य रखा गया है। लघु सचिवालय की ईमारत के अंदर ही सभी तरह की प्रशासनिक सेवाएं व अन्य सुविधाएं एक ही छत के नीचे मुहैया करवाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
इस दौरान जेई सुमित, सुपरवाईजर अशोक, प्रवीन स्वामी, नितेश भारद्वाज, राकेश, अमरजीत, गब्बर सिंह, राजदेव, नितिन आदि साथ थे।

Charkhi Dadri News : रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं: उमेद पातुवास