Charkhi Dadri News : नगर परिषद चेयरमैन बक्शीराम सैनी ने गवान बाल्मीकि पार्क में किया पौधरोपण

0
158
Municipal Council Chairman Bakshiram Saini planted saplings in Gavan Valmiki Park.
भगवान बाल्मीकि पार्क में पौधरोपण करते नगर परिषद चेयरमैन बक्शीराम सैनी।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। भगवान बाल्मीकि पार्क में  चेयरमैन नगर परिषद चेयरमैन बक्शीराम सैनी दवारा वृक्षारोपण किया गया। उन्होंने कहा कि प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण के लिए जब तक प्रत्येक नागरिक सजग होकर आगे नहीं आऐगा तब तक इस लक्ष्य को पाना पूरी तरह से संभव नहीं होगा। हम सब इतना तो कर ही सकते है कि अगर हमारे घरों में स्थान नहीं है तो गमलों में पौधे लगा सकते है, इसके साथ ही अपने आसपास के सार्वजनिक पार्को में लगातार पौधो रोपित करने में सहयोग दे सकते है, यह छोटे छोटे प्रयास प्रदूषण व पर्यावण संरक्षण में बडे काम के साबित होंगे।

चेयरमैन बख्शीराम सैनी ने कहा कि यह मत देखे की पौधों व पेडों के लिए बडा मैदान होना चाहिए या बहुत बडी खाली जगहों पर ही इन्ळें लगाया जा सकता है बल्कि अगर हम छोटे छोटे खाली स्थानों पर भी ऐसे पौधे लगाएंगे जो कि कम बढत व आकार वाले हो तो भी पर्यावरण संरक्षण में उनका योगदान कम नहीं है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा पौधे अवश्य लगाए व संरक्षित करे। इस दौरान वार्ड 11 पार्षद विनोद बाल्मीकि परवीन स्वामी, धर्मेंद्र कुमार और वार्ड के लोग उपस्थित  रहे।