(Charkhi Dadri News)बाढड़ा। लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य युद्धस्तर पर संचालित करवाएं जा रहे हैं। ग्रामीण आपसी भाईचारे की भावना से अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ मिलकर सरकारी योजनाओं को पारदर्शी तरीके से पूरा करवा कर जनता के पैसे का सदुपयोग करें।
यह बात उन्होंने क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में ग्रामीण विकास योजनाओं का शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही। गांव में पहुंचने पर पंच, सरपंचों व अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनको पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया। सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि भाजपा शासन में सबसे अधिक बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा क्षेत्र में बजट खर्च कर आमजन को मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। देश के पीएम नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार सत्ता संभालते ही पहले किसानों की बीस लाख करोड़ की सम्मान निधि के भारीभरकम बजट को स्वीकृति देने के साथ ही देश के शहरी, ग्रामीण क्षेत्र में बिना आवास वाले तीन करोड़ लोगों को आगामी वित्त वर्ष से पहले निर्मित करने का फैसला लिया है जो जनकल्याण के क्षेत्र में महात्वाकांक्षी फैसला है।भाजपा लोकतंत्र में विश्वास रखता है लेकिन विपक्षी दल केवल सत्ता में आने के लिए कोरी अफवाहें फैला रहे थे। भाजपा सरकार ने ही संविधान को मजबूत कर गरीब व कमेरे तबके के अधिकारों की रक्षा की है।
उन्होंने कहा कि देश की आजादी से लेकर लम्बे समय तक गरीब कल्याण की बातें तो की जाती रही, लेकिन उनका लाभ पात्र व्यक्ति तक नहीं पहुंच पाया। मोदी सरकार ने गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है। स्वामित्व योजना के तहत प्रदेश को लाल डोरा मुक्त बनाना व महिलाओं के लिए आजीविका के अवसर बढाने के लिए एक-तिहाई राशन डिपो महिलाओं को देने का प्रावधान किया है। बहन-बेटियों को उच्चतर शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार ने 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज स्थापित किया है। प्रदेश में 76 नए कॉलेज बिना मांग के खोले गए हैं। इनमें आधे से अधिक लड़कियों के हैं।
उन्होंने कहा कि देश के गणतंत्र ने देशवासियों को सामाजिक समरसता तथा जनप्रतिनिधित्व का अधिकार दिया है। स्वतंत्रता के बाद से ही भारत दुनिया में एक बड़ी ताकत के तौर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहा है।
भाजपा नेता उमेद पातुवास व जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास ने कहा कि सांसद निधि कोष व प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास बजट से अकेले दादरी जिले में 18 करोड़ की लागत से प्रत्येक गांव में फिरनी, पांच करोड़ की लागत से स्ट्रीट लाईट, गांव के शमशान घाट, कब्रिस्तान व अमृत सरोवर योजना पर पच्चास करोड़ की योजनाओं पर काम शुरु होने वाला है जिससे दादरी जिले का ग्रामीण विकास प्रथम पायदान पर होगा। इस दौरान सांसद धर्मबीर सिंह ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिया। उनके अलावा अतिरिक्त उपायुक्त जयेन्द्र छिल्लर, जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास, चेयरमैन बबीता फौगाट, भाजपा के वरिष्ठ नेता उमेद पातुवास, एसडीएम सुरेश दलाल, एसडीएम नवीन कुमार, दी केन्द्रिय सहकारी बैंक चेयरमैन सुधीर चांदवास, जिला पार्षद सुनील हड़ौदी, पार्षद अशोक कादमा, राजेश बंटी शर्मा, बलवान, प्रदीप बाढड़ा, अनिल बेरला, वजीर हंसावास, सरपंच रविंद्र, मा. बजरंग सिंटी इत्यादि मौजूद थे।
जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास व भाजपा नेता उमेद पातुवास ने कहा कि सांसद धर्मबीर सिंह ने आज शनिवार को बाढड़ा, दादरी विधानसभा क्षेत्र 7 गांवों में 18 करोड़ से अधिक के बड़े बजट की 7 विकास परियोजनाओं का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया जिससे सैंकड़ों गांवों के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। इनमें गांव रामपूरा गोशाला रोड़ में दस लाख, गांव हंसावास कलां से भांडवा रोड़ पर 4 करोड़ 27 लाख, गांव बालरोड़ से बधवाना सडक़ मार्ग पर 2 करोड़, गांव चांगरोड़ में चांगरोड़ से दूधवा रोड़ पर 2 लाख 55 हजार, गांव मोड़ी में मोडी से कपूरी धाम सडक़मार्ग पर 1 करोड़, गांव कलियाणा में कलियाणा से भैरवी रोड़ पर 1 लाख 19 हजार, गांव अचिना में अचिना से नैशनल हाईवे 334 दादरी झज्जर रोड़ के सडक़ मार्ग निर्माण योजना पर 2 करोड़ 85 लाख बजट वाली स्वीकृत इन योजनाओं पर भूमि पूजन कर शिलान्यास किया व सांकरोड़ से खरक कलां तक सात करोड़ की योजना का उद्घाटन किया। उन्होंने पंचायीतराज संस्थाओं के अधिकारों में वृद्धि करने पर भी सांसद का आभार प्रकट किया।
संबंधित पक्षों को सुनवाई के लिए उपस्थित रहने की दी सूचना Jhajjar News (आज समाज)…
किसानों से सांसदों को ई-मेल के जरिए भेजा मांग पत्र किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल…
कुछ मामलों में आंसर शीट के पहले पन्ने को हटाकर उसे दूसरी शीट पर सिल…
अभी तक महाकुंभ में डुबकी लगाने वालों की संख्या हुई 8 करोड़ 26 लाख पहुंची…
बाहर से सवारी बैठाने और उतारने पर होगी कार्रवाई Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा…
अध्यक्ष अध्यक्ष आरके खन्ना सुनेंगे फरियादियों की शिकायतें Kaithal News (आज समाज) कैथल: उपभोक्ता शिकायत…