Charkhi Dadri News : सांसद धर्मबीर सिंह ने उपमंडल के 11 गांवों में दस करोड़ के प्रोजेक्टों की नींव रखी

0
72
MP Dharmbir Singh laid the foundation of projects worth ten crores in 11 villages of the sub-division.
ग्रामीणों की समस्याएं सुनते सांसद धर्मबीर सिंह।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। सांसद धर्मबीर सिंह ने दावा किया कि पिछले दस वर्ष के संसदीय काल में उन्होंने भिवानी महेन्द्रगढ लोकसभा क्षेत्र के गा्रमीण विकास को प्रथम श्रैणी में शािमल करने का काम किया है। प्रदेश सरकार ने सभी फसलों को एमएसपी, किसानों को सौलह सौ करोड़ की बोनस राशी, घरेलू क्षेत्र में सरचार्ज माफी योजना की सौगात देकर जनता का दिल जीत लिया है और लोगों के उत्साह से साफ हो गया कि तीसारी बार भाजपा सरकार बनेगी।

यह बात उन्होंने उपमंडल के 11 गांवों में विकास योजनाओं का शिलान्यास कर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र में विश्वास रखता है लेकिन विपक्षी दल केवल सत्ता में आने के लिए कोरी अफवाहें फैला रहे थे। भाजपा सरकार ने ही संविधान को मजबूत कर गरीब व कमेरे तबके के अधिकारों की रक्षा की है। देश की आजादी से लेकर लम्बे समय तक गरीब कल्याण की बातें तो की जाती रही, लेकिन उनका लाभ पात्र व्यक्ति तक नहीं पहुंच पाया।

मोदी सरकार ने गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है। स्वामित्व योजना के तहत प्रदेश को लाल डोरा मुक्त बनाना व महिलाओं के लिए आजीविका के अवसर बढाने के लिए एक-तिहाई राशन डिपो महिलाओं को देने का प्रावधान किया है। बहन-बेटियों को उच्चतर शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार ने 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज स्थापित किया है। प्रदेश में 76 नए कॉलेज बिना मांग के खोले गए हैं। इनमें आधे से अधिक लड़कियों के हैं। उन्होंने कहा कि देश के गणतंत्र ने देशवासियों को सामाजिक समरसता तथा जनप्रतिनिधित्व का अधिकार दिया है।

स्वतंत्रता के बाद से ही भारत दुनिया में एक बड़ी ताकत के तौर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहा है। सांसद धर्मबीर सिंह ेंने कहा कि भाजपा शासन में सबसे अधिक बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा क्षेत्र में बजट खर्च कर आमजन को मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। देश के पीएम नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार सत्ता संभालते ही पहले किसानों की बीस लाख करोड़ की सम्मान निधि के भारीभरकम बजट को स्वीकृति देने के साथ ही देश के शहरी, ग्रामीण क्षेत्र में बिना आवास वाले तीन करोड़ लोगों को आगामी वित्त वर्ष से पहले निर्मित करने का फैसला लिया है जो जनकल्याण के क्षेत्र में महात्वाकांक्षी फैसला है। सीएम नायबसिंह सैनी ने सभी फसलों को एमएसपी के दायरे में लेने के साथ ही खरीफ सीजन की फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को सौलह सौ करोड़ की बोनस राशी, घरेलू क्षेत्र में बिजली सरचार्ज माफी योजना शुरु कर सराहनीय व जनहितैषी कदम उठाया है।

हर गांव, गली गली तक पहुंची विकास की गति

जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास व भाजपा नेता उमेद पातुवास ने कहा कि सांसद धर्मबीर सिंह के प्रयासों से आज विकास की गति गांव गांव व गली गली तक पहुंच गई है। सांसद ने आज शनिवार को बाढड़ा, विधानसभा क्षेत्र 11 गांवों में दस करोड़ से अधिक के बड़े बजट की 11 विकास परियोजनाओं का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया जिससे सैंकड़ों गांवों के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। इस दौरान उन्होंने गांव हड़ौदा कलां, बिलावल, पिचौपा कलां, मांढी हरिया, मांढी पिरानु, जगरामबास, गोपी, काकड़ौली सरदारा, द्वारका, डांडमा, कारीदास में गांवों की कच्ची गलियों की फिरनी निर्माण योजनाओं की नींव रखी तथा ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर मौके पर निपटारा किया।

उनके अलावा जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास, भाजपा के वरिष्ठ नेता उमेद पातुवास, एसडीएम सुरेश दलाल, दी केन्द्रिय सहकारी बैंक चेयरमैन सुधीर चांदवास, जिला पार्षद सुनील हड़ौदी, पार्षद अशोक कादमा, सरपंच सुनील हड़ौदी, रामनिवास पिचौपा, रणबीर रोहिल्ला, बलवान, प्रदीप बाढड़ा, अनिल बेरला, जगबीर चांदनी, धर्मेन्द्र हड़ौदा, वजीर हंसावास, सरपंच रविंद्र, मा. बजरंग सिंटी इत्यादि मौजूद थे।