(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। महिला महाविद्यालय झोझू कलां में नवनिर्मित कान्फ्रेंस हॉल का उद्घाटन माननीय धर्मवीर सिंह, सांसद भिवानी-महेन्द्रगढ़ तथा उमेद पातुवास विधायक हल्का बाढड़़ा के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबन्धक समिति के विभिन्न सदस्य उपस्थित रहे।

प्रधान सुरेन्द्रपाल सिंह ने कहा कि आने वाले समय में यह हॉल नए विचारों के आदान-प्रदान का माध्यम बनेगा। विधायक उमेद पातुवास ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने जीवन में एक लक्ष्य को निर्धारित करके ही आगे बढऩा चाहिए। सांसद जी ने कहा कि समय का जीवन में बहुत महत्व है। हमें सीमित समय का सदुपयोग लक्ष्य को निर्धारित करके सही तरीके से करना चाहिए। प्राचार्या डॉ. मन्जू सांगवान ने कहा कि नव-निर्मित यह हॉल महाविद्यालय की प्रगति का प्रतीक है। सांसद धर्मवीर सिंह जी ने महाविद्यालय लाइब्रेरी के लिए नई शिक्षा नीति 2020 के पाठ्यक्रम की पुस्तकें महाविद्यालय को भेंट करने तथा महाविद्यालय के जिम को और अधिक आधुनिक बनाने के उपकरण देने का आश्वासन दिया। मंच संचालन पूनम सहायक प्राध्यापिका अर्थशास्त्र तथा सांस्कृतिक गतिविधियों का संचालन डॉ. शर्मिला कुमारी गणित विभागाध्यक्ष ने किया।

Charkhi Dadri News : अधिकारी गंभीरता से लोगों की शिकायतों का शीघ्र करें निपटारा