(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा पूर्व प्रेरकों को समायोजित करने की मांग पर जल्द ही सकारात्मक कदम उठाने के आश्वासन के बाद आज चरखी दादरी जिले के पूर्व प्रेरकों ने जिला मुख्यालय पर बैठक आयोजित कर अपनी मांग को सिरे चढाने के लिए रणनीति बनाई। बैठक के बाद सैंकड़ों प्रेरकों ने भाजपा विधायक सुनील सतपाल सांगवान को मांगपत्र भी सौंपा।
भारत मिशन के तहत कार्यरत 5163 प्रेरकों के दोबारा समायोजित करने करना जरुरी
दादरी जिला मुख्यालय पर पूर्व प्रेरक नरेश हिंडोल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विनोद मांढी ने कहा कि हरियाणा सरकार में साक्षर भारत मिशन के तहत कार्यरत 5163 प्रेरकों के दोबारा समायोजित करने करना जरुरी है जिनको प्रौढ़ शिक्षा हेतु नियुक्त अगस्त 2012 में किया गया था। सभी प्रेरक साथियों ने तत्परता से अपना कार्य किया। सरकार ने बार- बार इनके कार्य की प्रशंसा करते हुए प्रसति पत्र भी दिए।
समय के चलते शिक्षा प्रेरकों से शिक्षा के अलावा, जनधन खाता योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मतदाता पहचान पत्र, पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य लिया गया, सभी प्रेरकों ने बाकी सभी योजनाओं में वॉलियंटर के रूप में कार्य भी किया, जिसकी वजह से हरियाणा सरकार को राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला। हरियाणा सरकार ने पूर्व में कार्यरत कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार में अनुभव आधार पर रोजगार दिया गया जो प्रशंसा का पात्र है, परन्तु दुर्भाग्य से प्रेरकों के पास 5 वर्ष का अनुभव होने के बावजूद इस योजना में शामिल नहीं किया गया।
संघ को मुख्यमंत्री ने चुनाव के बाद पूर्व प्रेरकों को स्थाई रोजग़ार देने की बात कही थी
शिक्षा प्रेरकों की मांग है कि पूर्व प्रेरकों को प्राथमिकता से योग्यता अनुसार रोजगार दिया जाए, जिससे पांच हजार परिवारों के घर उजियाला हो सके। प्रदेश अध्यक्ष विनोद मांढ़ी ने सरकार से आग्रह करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री नायब सैनी से हमारी यूनियन के साथी रोजग़ार हेतु लगातार संपर्क कर रहे हैं। हमारे संघ के सदस्य चुनाव से पहले भी मुख्यमंत्री नायब सैनी से दो बार मिले थे। संघ को मुख्यमंत्री ने चुनाव के बाद पूर्व प्रेरकों को स्थाई रोजग़ार देने की बात कही थी। प्रेरक संघ के सदस्यों ने चुनाव के बाद फिर संपर्क किया तो मुख्यमंत्री ने सकारात्मक रवैया अपनाते हुए पूर्व प्रेरकों के लिए जल्द कोई रास्ता निकालने की बात फिर से दोहराई है।
उसके बाद नरेश हिंडोल के नेतृत्व ने पूर्व प्रेरकों ने दादरी विधायक सुनिल सांगवान को ज्ञापन देते हुए मांग की है कि सभी को योग्यता अनुसार नौकरी दी जाए। इस पर विधायक सुनिल सतपाल सांगवान ने सभी पूर्व प्रेरकों की बात को ध्यान पूर्वक सुना और उनकी मांग को मुख्यमंत्री नायब सैनी के सामने रखने की बात करते हुए कहा कि उनके अनुभव और योग्यता को देखने हुए प्रदेश सरकार जल्द कोई समाधान निकालने का प्रयास करेगी। इस अवसर पर सरजीत, मेनपाल सुनिल, विनोद, कृष्ण, जगबीर, पविता, सविता, मनिता, सरोज, सुनीता, सुरेश, जोगेंद्र, मुकेश, विजय, अमरजीत, मीनाक्षी, सुजाता, अनिता, रेखा, सुमन इत्यादि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : किसान संगठनों ने उपायुक्त के मराध्यम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया