(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। मॉडल दादरी जिला बनाओ संगठन द्वारा मानसून के मौसम को देखते हुए चलाए जा रहे महापौधारोपण अभियान के तहत रविवार को संगठन द्वारा वन मंडल एवं जिला प्रशासन की देखरेख में एक संयुक्त अभियान चलाया। जिसके तहत जिला के 9 गांवों में ना केवल करीबन 1500 पौधों का रोपण किया गया, बल्कि अनेक गांवों में ग्रामीणों की जनसमस्याएं भी सुनी गई तथा अधिकारियों ने अधिकत्तर समस्याओं का मौके पर उनका निपटान भी किया।

रविवार को आयोजित कार्यक्रम में चरखी दादरी के अतिरिक्त उपायुक्त डा. जयेन्द्र सिंह छिल्लर ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए मॉडल दादरी जिला बनाओ संगठन के युवा विंग के अध्यक्ष अनिलबलवान साहु ने बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान जिला के 9 गांव पैंतावासा कलां, पैंतावास खुर्द, मानकावास, पांडवान, बिरहीकलां, बिरहीखुर्द, खेड़ी बत्तर, खेड़ी बूरा, फतेहगढ़ में करीबन 1500 पौधों का रोपण कर ग्रामीणों को ना केवल रोपित किए गए पौधें संरक्षण की शपथ दिलाई, बल्कि भविष्य में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बढ़-चढकऱ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा साहु ने बताया कि जनसमस्या सुनने के लिए छोटूराम मंदिर, देहीराम पार्क, दादा सांगु धाम, जांगिड़ ब्राह्मण धर्मशाला, सीएचसी सैंटर, ग्राम सचिवालय, सार्वजनिक धर्मशाला में कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत : मॉडल दादरी जिला बनाओ संगठन ने ग्रामीणों की तरफ से अतिरिक्त उपायुक्त को गांव पैंतावास कला में पार्क में झूले की समस्या से अवगत करवाया।

एडीसी ने दी सहमति तथा जल्द समाधान करवाने का आश्वासन भी दिया

अनिलबलवान साहु ने एडीसी को बताया कि गांव पैंतावास खुर्द में सार्वजनिक तालाब गांव का गंदा पानी मिक्सअप होता है, उसके बीच में डोला बनवाने की जरूरत है, जिस पर एडीसी ने सहमति दी तथा जल्द समाधान करवाने का आश्वासन भी दिया। इसके अलावा छोटू लाल मंदिर मेंख्पीने के पानी की व्यवस्था के लिए 150 लीटर की टंकी, बिरहीकलां में ओपन जिम, मानकावासा में फिरनी की मांग भी उठाई, जिनके समाधान के निर्देश भी एडीसी ने दिए। मॉडल दादरी जिला बनाओ संगठन के युवा विंग के अध्यक्ष अनिलबलवान साहु ने कहा कि संगठन का उद्देश्य ना केवल ग्रामीणों की सामाजिक कार्यो में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करने के अलावा उनकी समस्याओं का समाधान करवाना भी है। जिसके लिए इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में जारी रहेंगे।

ग्रामीणों की समस्या का समाधान करते हुए अतिरिक्त उपायुकत डा. ज्ञानेंद्र छिल्लर ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि प्रत्येक ग्रामीण की छोटी से छोटी समस्या का समाधान किया जा सकें, जिसके लिए इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे इस प्रकार के शिविरों में पहुंचकर अपनी समस्या से अधिकारियों को अवगत करवाए, ताकि उनका जल्द से जल्द समाधान हो सकें। इसके अलावा एडीसी ने ग्रामीणों से अपील की कि मानसून का मौसम है, ऐसे में वे अधिक से अधिक पौधों का रोपण करें।

उन्होंने कहा कि उनके द्वारा आज रोपित किया गया एक पौधा भविष्य के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। इस अवसर पर युवा मंडल पातवास खुर्द के अलावा पूर्व सरपंच आनंद, पूर्व सरपंच जगबीर, हिंद केसरी धर्म पहलवान, मा. तुलसीराम, बलबीर, सुरेश इंस्पेक्टर, रामपत, नरेंद्र पंडित, उमेद सिंह, महेंद्र, सूरत, अजीत, बजरंग्र लाल, सज्जन फौजी, रघुबीर, अमरजीत सोनू सरपंच, अशोक पहलवान, राजकुमार डाला, प्रवीण, सोमबीर पंच, राजकरण, आशीष, अशोक, रमेश, दिनेश शर्मा, प्रियव्रत, गोगी, अनिल, जोरा, सुरेंद्र, सुखेंद्र, धीरपाल पूर्व सरपंच, संदीप पंच सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।