Charkhi Dadri News : माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने मिसरी में लगाया रक्तदान व मेडिकल कैंप

0
146
Model Dadri District Banao Organization organizes blood donation and medical camp in Misri
शिविर में रक्तदान करते रक्तदाता।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। दिवंगत चंद्रो देवी की पुण्यतिथि पर माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने मिसरी गांव के निजी स्कूल में वैन के माध्यम से रक्तदान व मेडिकल कैंप लगाए। इस कडी के 992वां रक्तदान व 1063वां मेडिकल कैंप रहे। अध्यक्षता कृष्ण प्रजापत ने की। मुख्य अतिथि बाबूलाल यादव रहे। विधिवत रिबन काट कर शुभारंभ करवाया, रक्तदाताओं को बैज लगा कर हौसला अफजाई की व संगठन के कामों की तारीफ की।

कैंप में एम्स बाढसा की टीम 45 ने रक्त यूनिट का एकत्रण किया रक्तदाताओं के बीच प्रमाण पत्रों का वितरण किया। मेडिलक कैंप में गीताजंली अस्पताल के चिकित्सकों ने 108 के नेत्र व सामान्य रोग जांचे व दवा वितरण हुआ। चिकित्सकों मधुलिका, सीमा, महताब, निखिल तथा सहयोगियों ने सेवाएं दी।

सफल आयोजन के लिए आभार जताते हुए संगठन युवा विंग अध्यक्ष अधिवक्ता अनिल बलवान साहू ने कहा कि संगठन के सामाजिक मुहिमों की सफलता केवल संस्था की नहीं बलिक यह तो हम सभी के मिले जुले प्रयासों से आज इस पायदान पर पहुंची है हमारे लिए गर्व की बात है कि आज पूरे प्रदेश में मुहिमों को सराहना मिल रही है।
इस अवसर पर यशकर्ण दीपक, अमित पारदीप, विनोद यादव मोहिंदर, प्रकाश, दीपक कृष्ण देवराज, सतीश यादव, विक्रांत आयुष कविंदर वीरेंद्र ब्रह्मनाद पूर्व सरपंच थे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : बुराई पर अच्छाई की जीत का सबसे बड़ा उदाहरण है दशहरा: श्रीभगवान