Charkhi Dadri News : माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने लगाया मेडिकल कैंप, रक्तदान शिविर

0
90
Model Dadri District Banao Organization organized medical camp, blood donation camp
कैंप में जांच करवाते ग्रामीण।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। माडल दादरी जिला बनाओं संगठन द्वारा गांव पैंतावास व कितलाना में मेडिकल कैंप, रक्तदान शिविर व रोजगार मेला लगाए गए। अध्यक्षता प्रेम सिंह संागवान, मंजीत यादव, रामफल ने की। मुख्य अतिथि अजय खोखर, बलदेव नाथ रहे। विधिवत आरंभ करवाते हुए संगठन की तारीफ की। इस कडी के 1303 वां मेडिकल 1165 वां रक्तदान तथा 181 रोजगार मेला रहे।

एम्स बाढसा की टीम ने 35 यूनिट रक्त एकत्रित किया, बैज लगाए, प्रमाण पत्र बांटे। मेडिकल कैंप में की आई क्यू अस्पताल की टीम ने आंख व सामान्य रोग के 135 मरीज जांचे। दवा वितरण हुआ। चिकित्सीय टीम नवराज, मनोज, स्वाति व सहयोगियों ने सेवा दी। रोजागर मेले में भगवान आटो, टाईटवैल फास्टनर, डायानामिक से आए हुए प्रतिनिधियों ने 15 लडकियों को साक्षात्कार के उपरांत साथ कार्य करने के लिए चयनित किया।

सफल आयोजन के लिए आभार जताते हुए माडल दादरी जिला बनाओं संगठन युवा विंग अध्यक्ष अधिवक्ता अनिलबलवान साहू ने कहा कि युवाओं को सकारात्मक सोच से आगे बढऩे के लिए, उन्हें अपनी कमजोरियों और ताकत दोनों को पहचानना चाहिए। सकारात्मक सोच का मतलब है कि किसी भी समस्या को चुनौती के रूप में देखना और उससे सीखने का अवसर बनाना।

नकारात्मक विचारों को सकारात्मक में बदलने के लिए, वे अपने विचारों को चुनौती दे सकते हैं, अपनी उपलब्धियों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं, दूसरों से सकारात्मक समर्थन प्राप्त कर सकते हैं।मौके पर विजय अहलावत, नर सिंह, बलजीत, राम किशन विकास चंदर सिंह उमेद सिंह, प्रेम सिंह, शमशेर सिंह नीरज जीवन, बंसी सिंह अतर सिंह ढांडा विजय विश्कर्मा, सुनील मास्टर मंदरूप थे।

Charkhi Dadri News : महाकाली का रात्रि जागरण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया