Charkhi Dadri News : माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने लगाया मेडिकल कैंप व रक्तदान शिविर

0
115
Model Dadri District Banao Organization organized medical camp and blood donation camp
शिविर में जांच करते चिकित्सक।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने गांव चिडिय़ा, दूधवा, गोठड़ा में मेडिकल कैंप व रक्तदान शिविर लगाए। अध्यक्षता जितेंद्र व बलवान राणा व विकास खत्री ने की। मुख्य अतिथि अशोक जांगडा, मनेाज प्रजापत, बलबीर सिंह रंगा तथा विशिष्ट अतिथि जगबीर सिंह यादव रहे। विधिवत आरंभ करवाते हुए संगठन की तारीफ की। 1147वां रक्तदान व 1287 तथा 1288 वें मेडिकल शिविर रहे।
एम्स बाढसा के चिकित्सकों ने 38 यूनिट रक्त एकत्रित किया, बैज लगाए व प्रमाण पत्र बांटे। आई केयर व आई क्यू की टीम ने 116 के आंख व सामान्य रोग जांचे, दवा वितरण हुआ। चिकित्सकों संतोष, सोनिया चहल व सहयोगियों ने सेवाएं दी।

सफल आयोजन के लिए आभार जताते हुए माडल दादरी जिला बनाओं संगठन युवा विंग अध्यक्ष अधिवक्ता अनिलबलवान साहू ने कहा कि संगठन अभी तक जो भी मुहिम चलाता आया है उसकी सफलता का श्रेय सभी सहयोगियों को जाता है, पिछले अनेक सालों से एक परिवार की तरह हर जगह संगठन के कामों में सभी ने अपना योगदान दिया, यह सबसे बडा सौभाग्य है। 60019 यूनिट कोरोना काल से लेकर अभी तक ब्लड बैंकों को उपलब्ध करवा दी गई है। संगठन ने नया लक्ष्य रखा है कि रक्तदान शिविर व चिकित्सा शिविर इस साल के अंत तक 2600 पूरे कर लिए जाएंगे।
मौके पर आकाश शर्मा, संजय यादव, संदीप राठी, मुकेश सोनी, मोहित गिल जितेंद्र सिंह, रामेश्वर शर्मा पवन रंगा, त्रिलोक शर्मा, संजय, मोहल लाल कमल शमा राम सुंदर सुंदर करमिंदर खत्री, पिंकी, बलदेव छिल्लर मनोज अनिल सोनी प्रियांश नीरज नवीन थे।

Charkhi Dadri News : हरियाणा राज्य वरिष्ठ महिला रग्बी सेवन टीम गुवाहटी नेशनल चैम्पियनशिप के लिए रवाना