Charkhi Dadri News : माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने लगाया मेडिकल कैंप

0
118
Model Dadri District Banao Organization organized medical camp
कैप में भाग लेते ग्रामीण।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। माडल दादरी जिला बनाओं संगठन द्वारा सांतौर व नीमली में मेडिकल कैंप लगाए गए। इस कडी के 972 व 973वां मेडिकल कैंप रहा। अमर शहीद सुखदेव की स्मृति में आयेाजित कैंपों में सभी को हमेशा देश के लिए अपना सर्वोच्च देने का आहवान किया गया। अध्यक्षता राज सिह लुहाच व रामनिवास महला ने की। मुख्य अतिथि सरपंच प्रवीन सोलंकी व सुरेंद्र लांबा रहे। विधिवत  आरंभ करवाया गया।मेडिकल कैंप में गीताजंली अस्पताल के चिकित्सकों ने 243 लोगों के आंख व सामान्य बीमारियां जांची, दवा वितरण किया गया। चिकित्सकों मधुलिका व ओमप्रकाश शर्मा ने सेवाएं दी।

सफल आयोजन के लिए सभी का आभार संगठन युवा विंग अध्यक्षत अधिवक्ता अनिलबलवान साहू ने कहा कि संगठन पिछले कई सालों से लगातार जन सेवा में अपना अहम योगदान दे रहा है। विशेष तौर पर पूरे जिले के दोनों विधानसभाओ में शायद ही कोई कोई ऐसा गांव बचा हो जिसमें संगठन अनेक बार सामाजिक मुहिम के तहत आयेाजन न कर चुका हो। इस मौके पर वीरेंद्र, साईं राम शास्त्री, सुखदीप नतेंदर, पीतनबर, बलजीत, सोमदत्त, हरहिंदर, हरकेश, उदय भान, नवरतन, डॉकी, मयंक, जितेंद्र, सनी रोनक सीटू नवीन जोहिन्दर महावीर मास्टर हरीश सातल हरपाल महावीर आदि थे।