(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने भगेशवरी, जय श्री, मालपोश आदि में मेडिकल व रक्तदान कैंप लगाए। इस कड़ी के 1075 वा रक्तदान व 1165 व 1166 वां मेडिकल कैंप रहा। सामांतर 94वां रोजगार मेला आयोजित हुआ। अध्यक्षता पूर्व सरपंच बाबू लाल मास्टर बिरेन्द्र सुख्विन्द्र सिंह, मनिश इन्दोरा ने की। मुख्य अतिथि करतार, हरविर, धर्मेश सेठ रहे। विधिवत आरंभ करवाते हुए संगठन के कामों की तारीफ की।
एम्स बाढसा की टीम ने 23 यूनिट रक्त एकत्रण करने का कार्य किया।
मेडिकल कैंप में कायनोश, पोजीट्रोंन, आई क्यू के चिकित्सकों डॉक्टर मनिष, डॉक्टर स्वेता डॉक्टर पूजा मलिक आदि ने 234 की आंख व सामान्य रोग जांचे, दवा वितरण हुआ। इस दौरान रोजगार मेले में देश व प्रदेश की प्रसिद्ध कंपनियों ने युवाओं की योग्यता इंटरव्यू के माध्यम से जांची व अपने साथ कार्य करने हेतु चयनित किया। शिवम ने 12, एसएलवी ने 10, एनसी सप्लाई ने 6, अमूल ने 4, प्रभात लिमिटेड ने 12 युवाओं को चयनित किया।
सफल आयोजन के लिए आभार जताते हुए संगठन युवा विंग अध्यक्ष अधिवक्ता अनिलबलवान साहू ने कहा कि देश में आक्रमणकारियों से लडने में महाराणा प्रताप का नाम हमेशा इतिहास के ऐसे योद्धा के रूप में दर्ज रहेगा जिसने जीवन में कभी दुश्मन के सामने सिर नही झुकाया, देश के मान सम्मान की रक्षा के लिए जीवन का बलिदान इस वीर ने जिस प्रकार हंसते हंसते किया हमे ऐसी महान आत्मा से प्रेरणा लेकर आगे बढना चाहिए।
इस मोके पर बिन्द्र, मजोज, कुल्दीप शर्मा, रामहरि, शिवकुमार गोदू , हरंदेर, य़ाजू, संजय कुमार, सोमबीर, कर्मबीर, मोनू, रामनिवास, रविंद्र सांगवान, सूरत सिंह, राकेश, दलबीर सिंह, गौतम, कृष्ण, संदीप, राजेश प्रधान, नवीन, भोलू, बसंत, मयंक, बलदेव, मनोरजंन यादव, नीरज यादव, हरेंद्र यादव, मंजीत यादव, दारा सिंह यादव, सुरेश यादव थे।
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…