Charkhi Dadri News : माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने मेडिकल व रक्तदान शिविर लगाया

0
190
माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने मेडिकल व रक्तदान शिविर लगाया
कैंप में रक्तदान करता रक्तदाता।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने बिरही कलां व सरूपगढ सांतौर में मेडिकल व रक्तदान शिविर लगाया। इस कडी का 1118 वा मेडिकल व 963वां रक्तदान शिविर रहा। अध्यक्षता नवीन सांगवान और बीर सिंह सांगवान ने की। मुख्य अतिथि पुष्पभर वत्स शामिल हुए। विधिवत आरंभ करवाते हुए संगठन के कामों की तारीफ की गई।

एम्स बाढसा की टीम ने 29 यूनिट रक्त एकत्रित किया व रक्तदाताओं को बैज लगाकर हौसला अफजाई करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किए। गीताजंली अस्पताल के चिकित्सकों ने आंखों व सामान्य रोग के 130 मरीज जांचे दवा वितरण हुआ। चिकित्सकों डॉ मधुलिका, डॉ पवन व सहयोगियों ने सेवाएं दी। सफल आयोजन के लिए सभी का आभार संगठन युवा विंग अध्यक्ष अधिवक्ता अनिलबलवान साहू ने कहा वक्त हमेशा एक सा नहीं रहता इसलिए कभी भी जीवन में किसी सरल व सहज व्यक्ति के साथ भूल कर भी कोई गलत आचरण न करें, क्योंकि परमात्मा की नजर हम सभी पर हमेशा रहती है। उचित समय आने पर वो हमारे प्रत्येक कर्मों के आधार पर कई गुणा फल हमे देता है।
इस मोके पर हजारी लाल सूबेदार विजेंदर हरेंदर अनिल मनोज राज कुमार मोहिंदर बलबीर वेद प्रकाश गौड़ नरेश मेहला वीरेंद्र मेहला ओमपाल हरवीर गौड़ बलबीर तानसु विकास नरेश अजय उदय बलजीत सतीश अशोक अर्जुन दयाचंद आदि थे।