Charkhi Dadri News : माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने मेडिकल व रक्तदान शिविर लगाया

0
84
Model Dadri District Banao Organization organized medical and blood donation camp
रक्तदान करती रक्तदाता।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने नगर में मेडिकल व रक्तदान शिविर लगाए। इस कडी के 949वां रक्तदान तथा 970वां मेडिकल कैंप रहे। अध्यक्षता जीतू शर्मा ने की। मुख्य अतिथि पंकज दहिया ने शिरकत की। विधिवत आरंभ करवा कर संगठन के कामों की सराहना की।एम्स बाढसा की टीम ने 28 यूनिट रक्त एकत्रित किया व रक्तदाताओं को बैज लगाकर हौसला बढाते हुए प्रमाण पत्र वितरित किए। मेडिकल कैंप में गीताजंली अस्पताल के चिकित्सकों ने 187 लोगों के आंख व सामान्य बीमारियां जांची, दवा वितरण किया गया। चिकित्सकों ने सेवाएं दी।

सफल आयोजन के लिए सभी का आभार संगठन युवा विंग अध्यक्षत अधिवक्ता अनिलबलवान साहू ने कहा कि सफलता वही मायने रखती है जिसमें समस्त समाज का सहयोग समाहित हो। चाहे हम कितने भी समाज सेवी व्यक्तित्व के हो, लेकिन जब तक सभी का सहयोग नहीं मिलता कोई भी सफल नहीं हो सकता।
इस दौरान अन्नू, कृष्ण, नरेंद्र, मनीष, अंजू, रमेश मास्टर, संजय, सुभाष बतरा, नीरज कालरा, मनीष इंदौरा, टीनू मखीजा, सचिन सलूजा, लीलू पहलवान, राकेश शर्मा, गौतम सूलजा, नवीन सरेन, विमलजीत यादव, गोपाल यादव, रौनक, रितेश वर्मा, संतोष मडिया, मुकेश, हरदेव, उतम फौगाट, ताराचंद, मंजीत आदि थे।