Charkhi Dadri News : माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने रक्तदान शिविर व मिनि रोजगार मेला लगाया

0
84
Model Dadri District Banao Organization organized blood donation camp and mini employment fair.
रोजगार मेले में भाग लेते बेरोजगार।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। माडल दादरी जिला बनाओं संगठन द्वारा गांव रानीला में आयोजित दक्ष प्रजापति जयंती समारोह के दौरान रक्तदान शिविर व मिनि रोजगार मेला लगाया गया। इसमें रानीला सहित आसपास के दर्जनों गांवों से युवाओं व ग्रामीणों द्वारा शिरकत की गई व दोनों कैपों का सभी ने भरपूर लाभ उठाया। इस दौरान संगठन ने 920वां रक्तदान व 54वां मिनि रोजगार मेला आयेाजित किया।

आयोजन की अध्यक्षता मास्टर अजीत ने की। बतौर मुख्य अतिथि संगठन संस्थापक पूर्व बैंक अधिकारी बलवान साहू ने शिरकत की। उन्होंने विशेष तौर पर युवाओं से आहवान किया कि समाज को सकारात्मक दिशा में ले जाना है तो आने वाले इस पीढी को अपने बुजुर्गों के सानिध्य में लोकहित के कदमों में भरपूर योगदान देना होगा। विशिष्ट अतिथि भवानी तंवर, रामेहर शर्मा व पहलवान नफे साहू ने शिरकत की। समारोह के दौरान आयोजनकर्ताओं व मौजिज ग्रामीणों ने अनिलबलवान साहू को उनके सामाजिक कार्यों की मुहिम के लिए सम्मानित किया।

इस दौरान रक्तदान कैंप में एम्स बाढसा की टीम ने कुल मिलाकर 78 यूनिट रक्त का एकत्रण किया। रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनकी हौसला अफजाई की गई। इसके सामांतर आयोजित रोजगार मेले के दौरान प्रदेश व देश की विख्यात कंपनियों के प्रतिनिधियों प्रवेश दलाल, राकेश, विरेंद्र, नरेंद्र आदि ने दसवीं, बारहवीं, बीए, आईटीआई, डिप्लोमा धारक लडके व लडकियों के इंटरव्यू लिए। कुल मिलाकर 171 युवाओं ने पंजीकरण करवाया। शिवम आटो टैक ने 7, एस एल वी ने 5, टाईटवैल ने 17, डायानामिक ने 13, अमूल व एजियन ने 12 युवाओं को चयनित किया।